carandbike logo

दिल्ली में 1 जून से मुफ्त ईवी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Delhi To Offer Free EV Charging From Noon To 3 PM From June 01
राज्य सरकार ने ईवी मालिकों के लिए 01 जून से दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जर पर मुफ्त चार्जिंग की घोषणा की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2022

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देना दिल्ली सरकार के लिए बहुत अहम है और राष्ट्रीय राजधानी पहले ही देश में सबसे ज्यादा ईवी पंजीकरण दर्ज कर चुकी है. इसका काफी श्रेय दिल्ली ईवी फोरम द्वारा की गई पहलों को भी जाता है जैसे स्क्रैपिंग प्रोत्साहन देना और चार्जिंग ढांचे की स्थापना में तेजी लाना. अब राज्य ने ईवी मालिकों के लिए 01 जून से दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जर पर मुफ्त चार्जिंग की घोषणा की है.

    lvn5dj2

    इस साल जनवरी-मार्च में शहर में खरीदे गए कुल वाहनों में से करीब 10 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन हैं.

    यह पहल एक EV चार्जिंग स्टार्टअप ElectriVa द्वारा की गई है, जिसने तीन नागरिक निकायों के साथ साझेदारी में 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. साउथ एक्सटेंशन, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयूर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैंपस, नेल्सन मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग, प्रीत विहार सहित कई जगहों पर रिंग रोड के साथ सक्रिय लगभग 35 चार्जिंग स्टेशनों पर मुफ्त चार्जिंग दी जाएगी. आम तौर पर, प्रति यूनिट चार्ज के लिए सुबह और शाम के समय ईवी चार्जिंग की दरें लगभग रु 10 रखी जाती हैं.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में ₹ 2.50 प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई

    ElectriVa दिल्ली में हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन भी शुरु करेगी और तीनों नगर निकायों द्वारा पहले ही स्थान आवंटित किए जा चुके हैं. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी. दिल्ली में इस साल जनवरी-मार्च में शहर में खरीदे गए कुल वाहनों में से करीब 10 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन हैं. जनवरी से 14 मार्च के बीच अब तक 10,707 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया गया, जिसमें ई-टू व्हीलर की 5,888 यूनिट शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल