वन इलेक्ट्रिक ने भारत में ग्राहकों को सौंपना शुरू की 'क्रीड़न' इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
हाइलाइट्स
वन इलेक्ट्रिक नामक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप ने भारत में क्रीड़न मोटरसाइकिल ग्राहकों को सौंपना शुरू कर दिया है. फिलहाल कंपनी ने यह काम हैदराबाद और बेंगलुरु में शुरू किया है और जनवरी 2021 से तमिलनाडु और केरल में यह इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में भी यह इलेक्ट्रिक वाहन बेचा जाएगा. वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का दावा है कि क्रीड़न भारत की सबसे तेज़ रफ्तार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसकी अधिकतम रफ्तार 95 किमी/घंटा है. इस मोटरसाइकिल की कीमत एक्सशोरूम कीमत रु 1.29 लाख है. अगर आपको बाइक का नाम समझ नहीं आया तो बता दें कि संस्कृत में खेलने को क्रीड़न कहा जाता है.
क्रीड़न के हब पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 5.5 किलोवाट या 7.4 बीएचपी ताकत पैदा करती है. बाइक में 3 किलोवाट की लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे मोटरसाइकिल कुल 160 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली होती है. यह मोटरसाइकिल सामान्य मोड में 80 किलोमीटर तक चलती है, वहीं ईको मोड पर इसे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में डुअल शॉक अबज़ॉर्वर लगाया गया है. इसके अगले और पिछले दोनों पहियों में कंपनी ने डिस्क ब्रेक्स उपलब्ध कराए हैं.
ये भी पढ़ें : ओकिनावा ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च की जानकारी आई सामने
फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल के साथ डिजिटल ओडोमीटर और विकल्प के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है. आईपी सुरक्षित यह मोटरसाइकिल वन इलेक्ट्रिक टीम द्वारा घरेलू रूप से तैयार की गई है और क्रीड़न इलेक्ट्रिक को दो वेरिएंट्स - क्रीड़न और क्रीड़न आर में लॉन्च किया जाएगा. क्रीड़न आर का इस्तेमाल आखरी मील तक यात्रियों को पहुंचाने और लाने के लिए टैक्सी के रूप में किया जाएगा.