carandbike logo

सूरत के हीरा कारोबारी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की 600 क्विड, इस मामले में फेमस हैं सावजी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Diamond Baron Savji Dholakia To Gift 600 Cars To Employees This Diwali
हरि क्रिष्ण एक्सपोर्ट्स कर्मचारियों को दिवाली बोनस में पहले भी मारुति सुज़ुकी सेलेरियो गिफ्ट कर चुकी है. टैप कर जानें ऐसे ही बड़े तोहफों के बारे में?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 26, 2018

हाइलाइट्स

    सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया अपनी फर्म के कर्मचारियों को शानदार तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑटोमोबाइल जगत में आपने इनका नाम कम ही सुना होगा. अपने कर्मचारियों के लिए इस बार भी सावजी बेहतरीन तोहफा लेकर आए हैं जो कंपनी के 600 वर्कर्स को दी जाने वाली रेनॉ क्विड है. हरि क्रिष्ण एक्सपोर्ट्स अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में पहले भी मारुति सुज़ुकी सेलेरियो गिफ्ट कर चुकी है. पिछले साल दिवाली के सीज़न में कर्मचारियों को बोनस के तौर पर फिएट पुंतो और डैट्सन रेडी गो दी गई थी और पूछा गया थाए इस साल दिवाली बोनस कैसा दिख रहा है?

    ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: बंद होने वाली है मारुति सुज़ुकी ओमनी की बिक्री, जानें क्या है इसकी वजह
     
    “कर्मचारियों के लिए बनाए गए लॉयल्टी बोनस प्रोग्राम के अंतर्गत हम अपने लगभग 1700 डायमंड आर्टिस्टा और डायमंड इंजीनियर्स को इन्सेंटिव दे रहे हैं.” यह घोषणा सावजी ढोलकिया ने अपने फेसबुक पोस्ट में की है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि एक स्पेशल इवेंट के तहत महिला कर्मचारियों को कार की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिलवाई गई है.

    ये भी पढ़ें : 1 अप्रैल 2020 से BS-IV वाहनों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का बैन, जानें क्या आया फैसला
     
    सितंबर 2018 में सावजी ने कंपनी में 25 साल पूरा करने पर अपने तीन वरिष्ठ कर्मचारियों को मर्सडीज़-बैंज़ GLS 350d SUV उपहार में दी हैं और प्रत्येक एसयूवी की ऑनरोड कीमत 1 करोड़ रुपए है. बहरहाल, रेनॉ क्विड और मारुति सुज़ुकी सेलेरियो दोनों ही एंट्री लेवल मॉडल हैं. जहां रेनॉ क्विड में 800cc और 1.0-लीटर के इंजन उपलब्ध हैं, वहीं मारुति सुज़ुकी सेलेरियो में 1.0-लीटर का के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन लगाया गया है. दोनों ही कारों की ऑनरोड कीमत क्रमशः 4.4 लाख रुपए से लेकर 5.38 लाख रुपए है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल