रेनॉ क्विड का 10वां एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च: एंट्री लेवल हैचबैक को और भी सेफ्टी फीचर्स के साथ किया गया अपडेट

नए 500-यूनिट लिमिटेड-रन स्पेशल एडिशन के अलावा, रेनॉ ने क्विड को नए वैरिएंट नामकरण और सुरक्षा किट के साथ अपडेट किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 23, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • काइगर और ट्राइबर के अनुरूप क्विड वैरिएंट का नाम बदला गया
  • क्लाइंबर में अब 6 एयरबैग मिलेंगे
  • 10वीं वर्षगांठ एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट; 500 यूनिट तक सीमित हैं

रेनॉ ने क्विड को अतिरिक्त सुरक्षा तकनीक और नए वैरिएंट नाम के साथ अपडेट किया है. कार निर्माता ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक का एक नया लिमिटेड एडिशन, 10th एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया है, जो सितंबर 2015 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. मानक क्विड की कीमत रु.4.30 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि एनिवर्सरी एडिशन के मैनुअल वैरिएंट की कीमत रु.5.14 लाख और एएमटी वैरिएंट की कीमत रु.5.63 लाख (एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 रेनॉ काइगर फेसलिफ्ट वेरिएंट की जानकारी

 

सुरक्षा और वैरिएंट अपडेट

मॉडल-वर्ष अपडेट के हिस्से के रूप में, रेनॉ की एंट्री-लेवल हैचबैक अब सभी वेरिएंट में सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ उपलब्ध है. सबसे महंगे क्लाइंबर ट्रिम्स में छह एयरबैग भी जोड़े गए हैं, जबकि हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड फिट रहेंगे.

Renault Kwid Airbags

इसके अलावा, रेनॉ ने फेसलिफ़्टेड काइगर और ट्राइबर के अनुरूप ही वैरिएंट के नाम भी बदले हैं. पहले RXE, RXL और RXT का नाम बदलकर ऑथेंटिक, इवोल्यूशन और टेक्नो कर दिया गया है, जबकि क्लाइंबर ट्रिम पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
ऑथियंटिक MTरु.4.30 लाख
इवॉल्यूशन MTरु.4.66 लाख
इवॉल्यूशन AMTरु.5.00 लाख
टेक्नो MTरु.5.00 लाख
10th ेएनिवर्सरी एडिशन MTरु.5.14 लाख
टेक्नो AMTरु.5.49 लाख
10th एनिवर्सरी एडिशन AMTरु.5.63 लाख
क्लाइंबर MTरु.5.47 लाख
क्लाइंबर AMTरु.5.88 लाख
क्लाइंबर MT डुअल टोनरु.5.58 लाख
क्लाइंबर AMT डुअल टोनरु.5.99 लाख

रेनॉ क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन

मिड-स्पेक टेक्नो वैरिएंट पर आधारित, 10th एनिवर्सरी एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड क्विड से लगभग रु.15,000 ज़्यादा है और इसमें दिखने में कई बदलाव भी हैं. सिर्फ़ 500 यूनिट तक सीमित, यह स्पेशल एडिशन दो डुअल-टोन पेंट फिनिश - फ़िएरी रेड और शैडो ग्रे में उपलब्ध है, दोनों ही ब्लैक रूफ के साथ उपलब्ध हैं. दरवाजों और सी-पिलर्स पर एनिवर्सरी एडिशन डेकल्स, ग्रिल में पीले रंग के इन्सर्ट और ब्लैक फिनिश वाले स्टाइलिश व्हील कवर इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

Renault Kwid 10th Anniversary Edition 2

पीले रंग के एक्सेंट कैबिन के अंदर भी मौजूद हैं, दरवाजों के साथ, डैशबोर्ड पर और यहाँ तक कि सीटों पर भी एक्सेंट स्ट्रिप्स मौजूद हैं. हेडरेस्ट पर 10th एनिवर्सरी एडिशन के लोगो भी हैं. इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट और पडल लैंप इन अपडेट्स को और भी बेहतर बनाते हैं.

Renault Kwid 10th Anniversary Edition 3

मैकेनिकल तौर पर, क्विड में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें पुराना 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही दिया गया है. इस यूनिट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि बेस ट्रिम लेवल को छोड़कर बाकी सभी में AMT का विकल्प उपलब्ध है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें