डुकाटी इंडिया ने जारी किया पानीगाले V2 का टीज़र, भारत में जल्द होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया फिलहाल थमी हुई है जिसकी वजह नए बीएस6 इंधन नियम और कोरोना वायरस के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन है जिसने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की रफ्तार को बिल्कुल थाम दिया है. लेकिन बाकी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों की तरह डुकाटी भी बाज़ार में दमदार वापसी करना चाहती है और इसके लिए ने अपना प्लान भी बना लिया है. कंपनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर टीज़र जारी किया है जिसमें मोटरसाइकल का फ्यूल टैंक के साथ कमिंग सून लिखा है. इस बाइक को लेकर असमंजस जारी है कि ये डुकाटी पानीगाले V2 है या फिर बेबी पानीगाले जिसे भारत में 959 पानीगाले से बदला जाएगा.
बाइक के स्टाइल और बॉडी पर गौर फरमाएं तो ये डुकाटी की दमदार बाइक पानीगाले V4 जैसी दिख रही है. पानीगाले V2 में V4 से लिया गया सिंगल साइडेड स्विंगआर्म लगा है जिसके साथ इलैक्ट्रिक सूट्स भी V4 वाले ही दिए गए हैं. बाइक में उन्नत ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो 959 पानीगाले से बेहतर बताया जा रहा है. इलैक्ट्रॉनिक पैकेज में बाइक के साथ आईएमयू असिस्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल ईवीओ2, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस दिया गया है. बाइक में उन्नत किस्म का क्विक-शाफ्ट और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल भी दिया गया है. पानीगाले V2 के अगले हिस्से में शोवा बिग पिस्टन फोर्क्स और पिछले हिस्से में पूरी तरह अडजस्ट होने वाला साश मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें : 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की बुकिंग्स जारी, लॉकडाउन के बाद डिलिवरी शुरू
डुकाटी इंडिया नई पानीगाले V2 को यूरो5 मानकों वाले 955cc सुपर-क्वाड्रो एल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च करेगी. ये इंजन 10,750 rpm पर 155 bhp पावर और 9,000 rpm पर 104 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. खास बात ये है कि इस मोटरसाइकल का कुल वजन सिर्फ 153 किग्रा है, ऐसे में हल्के भार वाली ये दमदार बाइक सड़कों पर काफी आक्रामक प्रदर्शन करने वाली है. जहां अबतक इस बाइक के भारत में लॉन्च की कोई जानकारी नहीं है, वहीं माना जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद इसे बाज़ार में उतारा जाएगा. हमारा मानना है कि बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत लगभग 16 लाख रुपए होगी.