carandbike logo

भारत में इस साल सिट्रॉएन eC3, एमजी कॉमेट से लेकर ह्यून्दे ऑइयोनिक 5 तक लॉन्च हुईं ये कारें

clock-icon

5 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Electric Cars Launched In India Till Now: Citroen eC3, MG Comet, Hyundai Ioniq 5 & More
नई इलेक्ट्रिक कारों को कई सेग्मेंट में लॉन्च किया गया है, जिससे वे खरीदारों के अलग-अलग समूह के लिए खरीदनी आसान हो गई हैं.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2023

हाइलाइट्स

    भारत में ईवी अपनाने में तेजी आ रही है और यह इस साल लॉन्च की गई नई ईवी की संख्या में से पता चलता है. अगर आप बाज़ार में एक इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो इस बार आपके पास विकल्प काफी है. चलिये एक नज़र डालते हैं.

     

    महिंद्रा XUV400 (₹15.99 लाख से ₹19.39 लाख)

    Mahindra XUV 400 EV

    महिंद्रा ने इस साल अपनी पहली लंबी रेंज वाली ईवी XUV400 लॉन्च की है. यह ईवी 34.5 kWh और 39.4 kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है जो क्रमशः 375 किमी और 456 किमी की रेंज देते हैं. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को 148 bhp की ताकत और 310 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ईवी अपने 4.2 मीटर लंबाई के साथ एक्सयूवी 300 से लंबी है. यह सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आती है. सुरक्षा की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, रियर कैमरा और ईएसपी सहित अन्य चीजें शामिल हैं.

     

    सिट्रॉएन eC3 (₹11.50 लाख से ₹12.76 लाख)

    Citroen C3 electric 2022 11 08 T14 55 38 139 Z

    eC3 फ्रांसीसी कार निर्माता की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है।.यह C3 हैचबैक के समान आधार पर बनी है और टाटा टियागो EV की प्रतिद्वंद्वी है. इसमें 29.2 kWh की बैटरी है जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 55 बीएचपी की ताकत और 143 Nm का टॉर्क पैदा करती है. दावा किया गया है कि इसकी ARAI रेंज 320 किमी है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता हैं. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं.

     

    एमजी कॉमेट ईवी (₹7.98 लाख से ₹9.98 लाख)

    MG Comet Launched Prices Start At Rs 7 98 lakh 1

    एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में काफी कम समय में पहले ही दो ईवी लॉन्च कर दी है. कंपनी की दूसरी ईवी आकर्षक दिखने वाली है और एमजी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार भी है,जिसे कॉमेट कहा गया है. कॉमेट ईवी 17.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जिसकी दावा की गई रेंज 230 किमी है. यह 40 bhp की ताकत 110 Nm का टॉर्क बनाती है जो रियर एक्सल में फिट किया गया है.आकार में छोटी होने के बावजूद कॉमेट फीचर लोडेड है. 4-सीटर ईवी में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ डुअल 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार तकनीक, कीलेस एंट्री और चारों ओर एलईडी लाइटें मिलती है. सुरक्षा के लिए, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग और एक रियर पार्किंग कैमरा है.

     

    ह्यून्दे ऑइयोनिक 5 (₹44.95 लाख)

    Hyundai Ioniq 5 2023 01 11 T06 52 48 459 Z

    भारत में ह्यून्दे की प्रमुख कार एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे ऑइयोनिक 5 कहा जाता है. स्थानीय रूप से असेंबल की गई, ऑइयोनिक 5, कोना EV के बाद भारत में ब्रांड की दूसरी EV है. ऑइयोनिक 5,  72.6 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो सिंगल चार्ज पर दावा की गई 631 किमी की रेंज देती है. रियर एक्सल-माउंटेड मोटर से ताकत 214 बीएचपी मिलती और यह 350 एनएम का टॉर्क बनाती है. ईवी में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12.3-इंच टचस्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्लाइडिंग सेंट्रल कंसोल और हवादार फ्रंट सीटें शामिल हैं. सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलते हैं.


    ऑडी Q8 ईट्रॉन (₹1.14 करोड़ से ₹1.31 करोड़)

    Audi etron Soneria Red Q8 12

    ऑडी के पास कुछ बड़ी इलेक्ट्रिक योजनाएं हैं और उस रास्ते पर चलते हुए, उसने Q8 ई-ट्रॉन को एसयूवी और स्पोर्टबैक (कूपे) दोनों रूपों में लॉन्च किया. ई-ट्रॉन यहां एकमात्र पेशकश है जो नया मॉडल है क्योंकि बाकी सभी मॉडल फेसलिफ्ट हैं. दोनों दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आते हैं, जिसमें एक 114 kWh की बैटरी और 95 kWh की बैटरी मिलती है,  अधिकतम दावा की गई रेंज 600 किमी तक है. ऑडी ईवी में 10.1 इंच की टचस्क्रीन यूनिट, 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्लायमेंट कंट्रोल के लिए 8.6 इंच की टच स्क्रीन है. अन्य फीचर्स में एक पैनोरमिक सनरूफ, बैंग और ओल्फ़सेन 3डी साउंड सिस्टम और एंबियंट लाइटिंग शामिल है. सुरक्षा के लिए यह 8 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर और ADAS फीचर्स से लैस है.

     

    बीएमडब्ल्यू i7 (₹1.95 करोड़)

    BMW i7 28

    बीएमडब्ल्यू ने इस साल की शुरुआत में अपनी i7 इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया था. यह भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है और बीएमडब्ल्यू की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार भी है. i7 में 101.7 kWh बैटरी पैक मिलता है जो 625 किमी की WLTP रेंज देता है. i7 में प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर है जो इसे AWD क्षमता प्रदान करती है और कार 537 बीएचपी की ताकत और 745 एनएम पीक टॉर्क बनाती है.

    bmw i7 m70 mg 04

    फीचर्स की बात करें तो इसमें मुख्य आकर्षण पीछे के यात्री के लिए 8k रिज़ॉल्यूशन वाला 31.3 इंच का डिस्प्ले है. इसके अतिरिक्त, इसमें 14.9-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले और 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. 7 एयरबैग, ISOFIX सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा के साथ सुरक्षा कर्तव्यों का ध्यान रखा जाता है.


    वॉल्वो C40 रिचार्ज (₹61.25 लाख)

    Volvo C40 33
    हमने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसे ईवी के लिए कहूंगा, लेकिन वॉल्वो C40 रिचार्ज एक बहुत बढ़िया कार है और लक्जरी कार निर्माता के महत्पूर्ण लगती है. यह एक हेड टर्नर है जिसे शानदार दावे वाली रेंज, स्पोर्ट्स कार के स्तर का प्रदर्शन, बढ़िया कैबिन और अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इसमें लगभग वह सब मिलता है जो इसे अच्छी कीमत पर एक बढ़िया कार बनाता है.

     

    इसके अलावा, टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की कींमतों से 14 सितंबर को पर्दा उठाया जाएगा, जिसके लिए बुकिंग आज से खुल गई हैं और लिमिटेड एडिशन फिस्कर ओशियन को भी इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना है.

     

     

    Calendar-icon

    Last Updated on September 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल