भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में 2020 में 5.46 प्रतिशत की गिरावट देखी गई

हाइलाइट्स
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उद्योग ने साल 2020 में पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 5.46 प्रतिशत कि गिरावट दर्ज की है, जहां 2020 में 25,735 यूनिट बेची गई थी वहीं एक साल पहले इसी अवधि में 27,224 यूनिट बेची गई थी. सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग जनवरी 2020 - दिसंबर 2020 की अवधि में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री में COVID-19 महामारी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन FAME 2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और निर्माण के लिए एक मिलियन की बिक्री का लक्ष्य अभी भी बहुत महत्वाकांक्षी लगता है.

FAME 2 का लक्ष्य मार्च 2022 तक 10 लाख हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सड़को पर लाना है.
सोहिन्दर गिल, महानिदेशक - एसएमईवी ने कहा, "FAME 2 योजना में कुछ अच्छे बिंदु और प्रशंसनीय उद्देश्य थे, लेकिन इसमें बहुत सारे तार जुड़े हुए थे, जिनमें से अधिकांश समय से पहले या अनावश्यक रूप से पेश किए गए थे. योजना ग्राहकों को प्रदूषण करने वाली बाइक्स से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर शिफ्ट करने के लिए आकर्षित नहीं कर सकी, इसका मुख्य कारण यह है कि FAME 2 की पूर्व शर्त और योग्यता मानदंड ने सब्सिडी के बावजूद बड़े पैमाने पर ग्राहक को ज्यादा आकर्षित नही किया. इसके बावजूद उद्योग में ग्राहकों की सकारात्मक भावना और बहुत उच्च स्तर की दिलचस्पी देखी जा रही है और यदि अनावश्यक बाधाएं दूर करके FAME 2 को फिर से शुरू किया जाता है, तो थोड़े समय में तेजी से विकास हो सकता है, जो बताए गए उद्देश्य को प्राप्त कर सकता है."
यह भी पढ़ें: हीरो इलेक्ट्रिक ने आखिरी मील का सफर आसान बनाने के लिए ई-बाइक गो के साथ की साझेदारी
FAME 2 को अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया था और मार्च 2022 तक कम से कम 10 लाख हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सड़क पर लाने की योजना थी. जनवरी 2019 से अब तक की वास्तविक बिक्री अब तक 52,959 यूनिट रही है, लेकिन योजना के तहत अबी तक 31,813 वाहन बिके हैं.