carandbike logo

भारत सरकार ने कहा: इलैक्ट्रिक वाहनों को बिना बैटरी के भी बेचा जा सकता है

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Electric Vehicles In India Could Be Sold Without Batteries Says Indian Government
गौर फरमाने वाली बात है कि सरकार की फेम स्कीम के ज़रिए दी जा रही सब्सिडी का क्या होगा, ये सब्सिडी तो वाहन की बैटरी की क्षमता के आधार पर दी जाती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 13, 2020

हाइलाइट्स

    सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों परिवहन प्रबंधन के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, बिना बैटरी के दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन को अनुमति देने की बात कही गई है. ऐसे में दो-पहिया और तीन-पहिया इलैक्ट्रिक वाहनों की बैटरी लागत कुल लागत की 30 से 40 प्रतिशत होती है और इस निर्णय से इन वाहनों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिल सकता है. परिणाम ये होगा कि इलैक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भारी गिरावट आएगी और इन्हें काफी किफायती बनाया जा सकेगा.

    m2bccissइस निर्णय से इन वाहनों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिल सकता है

    कंपनी या एनर्जी सुविधा देने वाले हमेशा बैटरी भी बेचते हैं और इन्हें किराए और सब्सक्रिप्शप पर भी मुहैया कराते हैं. ये फिलहाल सिर्फ दो-पहिया और तीन-पहिया के लिए ही सुनिश्चित किया गया है. सरकार द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में अभी इलैक्ट्रिक पैसेंजर कारों और इलैक्ट्रिक बसों का कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “इलैक्ट्रिक दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनें को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय के संज्ञान में इन वाहनों की कीमत (कुल लागत का 30 से 40 प्रतिशत) कम करने के लिए सुझाव लाए गए हैं.”

    ये भी पढ़ें : ग्राहक ने होंडा जनरेटर से चार्ज की टेस्ला इलैक्ट्रिक कार, आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित

    qg0ufaosइलैक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भारी गिरावट आएगी और इन्हें काफी किफायती बनाया जा सकेगा

    मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 126 में कहा गया है कि, सभी इलैक्ट्रिक वाहनों और बैटरी का परीक्षण उचित एजेंसियों द्वारा किया जाए और उनके पास अनुमति का प्रमाण पत्र होना चाहिए. लेकिन गौर फरमाने वाली बात ये है कि सरकार द्वारा फेम स्कीम के ज़रिए दी जाने वाली सब्सिडी का क्या होगा, क्योंकि ये सब्सिडी तो वाहन की बैटरी की क्षमता के आधार पर दी जाती है. सवाल ये उठता है कि सरकार कैसे इन वाहनों को बेचने खांचा तैयार करती है, जबकि इन वाहनों को बिना बैटरी के बेचा जाने वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल