Exclusive: जनवरी 2021 से जावा बढ़ाएगी अपनी सभी मोटरसाइकिल की कीमतें
हाइलाइट्स
क्लासिक लेजेंड्स प्रा. लि. भारत में जनवरी 2021 से अपनी जावा मोटरसाइकिल रेन्ज की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है. इस फैसले से जुड़े एक सूत्र ने कार एंड बाइक को बताया कि बाइक निर्माता नए साल में अपने दो-पहिया की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है जिसमें जावा, जावा फोर्टी-टू और जावा पेराक शामिल हैं जो जनवरी 2021 से अधिक महंगी हो जाएंगी. सूत्र ने आगे बताया कि लागत मूल्य और कमोडिटी या कहें तो सामान के दाम बढ़ने को बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बताया गया है. हाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमतों में इज़ाफा करने का फैसला लिया है.
महिंद्रा से पहले ह्यून्दे, मारुति सुज़ुकी और रेनॉ के साथ और कई कंपनियों ने नए साल में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है, हालांकि दो-पहिया निर्माताओं में ज़्यादातर ने अबतक यह घोषणा नहीं की है. अभी सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प ऐसी भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता है जिसने कीमतों में रु 1,500 इज़ाफे का ऐलान किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग में हीरो ने कहा कि, जल्द ही दाम में बढ़ोतरी की सटीक जानकारी डीलर्स को पहुंचाई जाएगी. हम हीरो की ओर से इस खबर पर ज़्यादा जानकारी मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं.