carandbike logo

एक्सक्लुसिव: प्रीमियम सेगमेंट में जीप लॉन्च करेगी 7 सीट की एसयूवी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Exclusive: Jeep To Launch A Three-Row Premium SUV
3 रो वाली यह एसयूवी जीप के भारत पोर्टफोलियो में कंपस और ग्रैंड चेरोकी के बीच बैठेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2020

हाइलाइट्स

    फिएट क्राइसलर इंडिया ने कहा है कि भारत में आने वाले समय में उनका बड़ा फोकस जीप ब्रांड होगा. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि विभिन्न सेग्मेंट्स में कई नई गाड़ियां उतारी जाएंगी मगर यह नही बताया के इस काम को कितने समय में अंजाम दिया जाएगा. कारएंडबाइक के साथ एक विशेष बातचीत में, पार्था दत्ता, अध्यक्ष और सीईओ, एफसीए इंडिया ने साझा किया कि कंपनी कम से कम 3 नई एसयूवी लाने जी रही है, जिनमें से एक 7 सीट का मॉडल है जो जीप रेंज में अब हो लोकप्रिय चुकी कम्पस के ऊपर के सेग्मेंट में आएगा.

    इस आगामी एसयूवी का डी-सेगमेंट से संबंधित होने की संभावना है.  पार्था दत्ता ने कहा, "निकट भविष्य में हमारी एक 3-रो की एसयूवी भारतीय बाजार में आ जाएगी. आयामों और आकार के मामले में एसयूवी चेरोकी (ग्रैंड चेरोकी की तुलना में) के ज़्यादा करीब होगी. कम्पस और इस नई एसयूवी के बीच और कुछ नहीं आएगा." उन्होंने यह भी कहा कि बीएस 6 युग में जीप के लिए डीज़ल ज़रूरी होगा ख़ासकर महंगी और अधिक प्रीमियम कारों के लिए क्योंकि वे अच्छी परफोर्मेंस देता है.

    00fc446o

    भारत में जीप रेंज को पहले ही बीएस 6 इंजन में अपग्रेड किया जा चुका है. 

    दत्ता ने यह भी बताया की ब्रांड की 2 अन्य मशहूर गाड़ियां भारत में लॉन्च की जाएंगी. नए लॉन्च पर कोरोनावायरस महामारी के प्रभावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि इन कारों को बाजार में लाने के लिए उपयोग किए जा रहे संसाधन संतुलित हैं."

    उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में विश्व स्तर पर पूरी जीप लाइन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा. हालाँकि, उन कारों को किसी भी बाजार में लाना मांग पर निर्भर करेगा. उनके हिसाब से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रेंज की चिंता बहुत बड़ा मुद्दा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल