एक्सक्लूसिव: नई ह्यूंदैई i20 एक कनेक्टेड कार होगी
हाइलाइट्स
तीसरी जेनेरेशन की ह्यूंदैई i20 भारत में दक्षिण कोरियाई कार कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च है, और कंपनी ने पुष्टि की है कि यह एक कनेक्टेड कार होगी. कारएंडबाइक के शो फ्रीव्हीलिंग पर बात करते हुए ह्यूंदैई मोटर इंडिया के बिक्री, मार्कटिंग और सर्विस के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, "हमने पहले ही कहा है की है कि ह्यूंदैई i20 कनेक्टिविटी की तरफ बड़े कदम उठाने जा रही है. हमें लगता है कि आज का ग्राहक कनेक्टिड रहना चाहता है और कनेक्टिविटी का स्तर भी ऊपर जाना जारी है. यदि आप नई क्रेटा को देखें, तो मुझे लगता है कि हमने ब्लूलिंक को भी एक स्तर उपर किया है."
17-इंच के नए अलॉए व्हील्स के अलावा, एलईडी टेललैंप्स और एक रियर डिफ्यूज़र भी दिए गए है.
ह्यूंदैई इंडिया की लाइन अप में देश में चार गाड़ियां हैं जो ब्लूलिंक तकनीक के साथ आती हैं - वेन्यू, वर्ना, क्रेटा और इलांट्रा, जबकि जल्द ही लॉन्च होने वाली टूसौं फेसलिफ्ट भी एक कनेक्टेड एसयूवी होगी. इससे भारत में नई i20 ह्यूंदैई की छठी कनेक्टिविटी वाली कार बन जाएगी. वेन्यू और इलांट्रा में 33 और 34 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आते हैं, हाल ही में लॉन्च हुई वर्ना फेसलिफ्ट में 45 फीचर्स मिलते हैं और नई क्रेटा में 50 फीचर्स डाले गए हैं, जिसमें सनरूफ को खोलने / बंद करने के लिए वॉयस कमांड फंक्शन भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: ह्यूंदैई ऑरा रिव्यु: नए ज़माने के फीचर्स से भरी सेडान
कार के केबिन में दो नए 10.25 इंच के स्क्रीन हैं, जिसमें एक डिजिटल क्लस्टर और एक नेविगेशन टचस्क्रीन हैं.
नई ह्यूंदैई i20 को एक नई फ्रंट ग्रिल के साथ नई स्टाइलिंग भी मिलती है, नई एलईडी हेडलैम्प्स के साथ एलईडी डीआरएल भी हैं. 17-इंच के नए अलॉए व्हील्स के अलावा, एलईडी टेललैंप्स और एक रियर डिफ्यूज़र भी दिया गया है. कार के केबिन में दो नए 10.25 इंच के स्क्रीन हैं, जिसमें एक डिजिटल क्लस्टर और एक नेविगेशन टचस्क्रीन है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ चलता है. गाड़ी में 1.2-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों शामिल हैं.
Last Updated on May 2, 2020