Exclusive: फोक्सवेगन ग्रुप भारत में 2020-21 तक लॉन्च करेगा 10 नई SUVs
हाइलाइट्स
कार एंड बाइक आपके लिए एक और एक्सक्लूसिव खबर लेकर आया है जिसमें अगले साल फोक्सवेगन द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली SUVs की जानकारी शामिल है. फोक्सवेगन ग्रुप ने भारतीय बाज़ार के लिए एसयूवी पर केन्द्रित नीति बनाई है और कंपनी 2020 और 2021 में 10 नए वाहन लॉन्च करेगी जो सभी एसयूवी होंगी. ये सभी SUVs फोक्सवेगन, स्कोडा और ऑडी ब्रांड की होंगी. सभी SUVs फोक्सवेगन ब्रांड द्वारा बेची जाएंगी और इनमें से सबसे आकर्षक कीमत वाली कार स्कोडा के सुपुर्द होगी. फोक्सवेगन के बैनर तले टी-रॉक, टिगुआं ऑलस्पेस और टी-क्रॉस कॉम्पैक्ट SUV का भारतीय वर्ज़न पेश करेगी.
दिलचस्प है कि स्कोडा ऑटो इंडिया को भी समान कार बेचने को मिलेगी, वहीं कंपनी की कारोक और कोडिएक आरएस भी बाज़ार में लॉन्च की जाएंगी. ऑडी की बात करें तो भारत में जल्द ही नई जनरेशन Q3 लॉन्च की जाएंगी जिसका लंबे समय ये इंतज़ार हो रहा है. इसके बाद ऑडी Q8 और ई-ट्रॉन लॉन्च होंगी. नई जनरेशन Q7 एसयूवी का भी इसी समय लॉन्च किया जाना अनुमानित है, वहीं कंपनी Q5 फेसलिफ्ट को भी बंद नहीं करने वाली है. बता दें कि कंपनी इनमें से कई कारों को दिल्ली में आयोजित होने वाले 2020 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस और लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें : फोक्सवेगन पोलो, वेंटो और अमिओ पर मिल रहा ₹ 1.80 लाख तक बंपर डिस्काउंट
फोक्सवेगन इंडिया भारत में टी-क्रॉस पर आधारित दो नई SUV पेश करने वाली है जो बहुत सारे बदलावों के साथ आएगी और दिखने में बिल्कुल अलग होगी. कंपनी इन दोनों कारों को कंपनी के MQB-A मॉड्युलर प्लैटफॉर्म पर बनाने वाली है जिनके साथ 1.0 TSI टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया जाएगा. दोनों कारें ऑटोमैटिक वेरिएंट में पेश की जाएंगी. फोक्सवेगन भारत में दोनों एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराएगी और कंपनी इन दोनों कारों में बीएस6 मानकों वाला इंजन देगी.