carandbike logo

इस त्योहारी सीज़न में कार बाज़ार में रौनक, मारुति सुजुकी ने बेची 1.23 लाख गाड़ियां

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Festive Season Sales 2016: Maruti Suzuki Sells Over 1.23 Lakh Cars In India Hindi
इस साल त्योहारों का सीज़न कार बाज़ार के लिए रौनक लेकर आया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री में इस त्योहारी सीज़न में करीब 2.2 फीसदी उछाल दर्ज किया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2016

हाइलाइट्स

    इस साल त्योहारों का सीज़न कार बाज़ार के लिए रौनक लेकर आया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री में इस त्योहारी सीज़न में करीब 2.2 फीसदी उछाल दर्ज किया है। इस त्योहारी सीज़न में मारुति ने 1.23 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं, अक्टूबर 2015 में ये आंकड़ा 1.21 लाख कारों का था। इस साल मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है। इस त्योहारी सीज़न में इन तीनों कारों के 18,000 यूनिट बिके हैं। वहीं, हैचबैक कारों में अल्टो और वैगनआर के 33,929 यूनिट बिके हैं।

    कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में भी स्विफ्ट, सेलेरियो और बलेनो का जलवा रहा है। बीते त्योहारी सीज़न में इन तीनों कारों के 50,116 यूनिट बिके है। वहीं, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ने अच्छा कारोबार किया है और इस कार के 2,481 यूनिट बिके हैं। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल स्विफ्ट डिजायर की बिक्री में 1.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

    दूसरी तरफ जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन की बिक्री में अक्टूबर 2016 में 70 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी ने बीते महीने 5,534 यूनिट गाड़ियां बेची हैं। कंपनी ने खास त्योहारों के मद्देनज़र फॉक्सवैगन एमियो के डीज़ल वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी कई अतिरिक्त ऑफर्स भी दे रही थी।

    कुल मिलाकर देखा जाए तो इस त्योहारी सीज़न ने कार कंपनियों को निराश नहीं किया है और कार बाज़ार में खासा रौनक देखने को मिल रही है।
    Calendar-icon

    Last Updated on November 1, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल