carandbike logo

किआ के अनंतपुर प्लांट से तैयार होकर निकली पहली कारेंज़

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
First Kia Carens Rolls Out Of Anantapur Plant
किआ इंडिया ने 14 जनवरी, 2022 को कारेंज़ एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी और अब पहली कार कंपनी के अनंतपुर प्लांट से बनकर निकल चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2022

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश में अपने अनंतपुर प्लांट से पहली कारेंज़ बनाकर निकाल दी है. नई किआ कारेंज़ के लिए प्री-बुकिंग 14 जनवरी, 2022 को ₹ 25,000 की टोकन राशि के साथ शुरू हुई थी. प्री-बुकिंग की घोषणा के पहले दिन किआ इंडिया को एमपीवी के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली. बुकिंग खुलने के बाद से केवल 24 घंटों के भीतर 7,738 कारों की बुकिंग हो गई. किआ कारेंज़ की फरवरी 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है.

    nntnsdkg

    कंपनी को बुकिंग खुलने के बाद से केवल 24 घंटों में 7,738 कारों की बुकिंग मिली.

    किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, "किआ में प्रेरणा हम सभी के लिए अहम है, और कारेंज़ के साथ, हम नए जमाने के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं. मैं इस नई यात्रा की शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हूं. किआ कारेंज़ चौथी कार है जिसे हम भारत में ला रहे हैं. हमारी टीमों ने एक ऐसी कार लाने के लिए प्रयास किया है जो वास्तव में आधुनिक भारतीय परिवारों को दर्शाता है."

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: किआ कारेंस 3-रो एमपीवी

    कार को पांच ट्रिम्स में पेश किया जाएगा - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस. यह 6-सीटर और 7-सीटर दोनों में विकल्पों में आएगी. MPV में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प होगा. सबसे पहला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, फिर है 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल मोटर और अंत में है 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल. इन सभी के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पेश किया जाएगा, जबकि सात-स्पीड डीसीटी को 1.4 टर्बो इंजन के साथ और डीजल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर विकल्प भी होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल