पहली फोक्सवागन टाइगुन प्लांट से बनकर निकली, प्री-बुकिंग भी हुई शुरु
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन इंडिया ने आगामी टाइगुन कॉम्पक्ट SUV का उत्पादन शुरू करने की घोषणा कर दी है. कार को कंपनी के पुणे में स्थित चाकण प्लांट में बनाया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने कार की प्री-बुकिंग लेना भी आज से ही शुरु कर दिया है. ग्राहक SUV को ब्रांड के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक कर सकते हैं. अगले महीने के तीसरे हफ्ते में ही कंपनी कार की कीमतों की एलान करेगी जिसके बाद डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.
कार को देश में सितंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा.
टागगुन SUV को MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे फोक्सवैगन इंडिया ने भारतीय सड़कों के हिसाब से तैयार किया है. इसी प्लैटफॉर्म पर हाल ही में आई स्कोडा कुशक भी बनाई गई है. कार में एलईडी हैडलैंप्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. कार के केबिन में 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
फोक्सवैगन ने टाइगुन SUV के साथ दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए हैं जिनमें 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई शामिल हैं. इनमें से पहला पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी ताकत और 175 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल के अलावा विकल्प में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. दूसरा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन टी-रॉक में भी लगाया गया है और 148 बीएचपी ताकत के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से लैस किया है.
Last Updated on August 18, 2021