carandbike logo

फ्लिपकार्ट और मैजेंटा मोबिलिटी ने दिल्ली-एनसीआर में अंतिम मील डिलेवरी के लिए साझेदारी की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Flipkart, Magenta Mobility Announce Partnership For Last Mile Delivery In Delhi-NCR
फ्लिपकार्ट राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में अंतिम मील डिलेवरी सेवाओं के लिए मैजेंटा मोबिलिटी के 400 इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों का उपयोग करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 13, 2022

हाइलाइट्स

    ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने अपने अंतिम मील डिलेवरी बेड़े को इलेक्ट्रिक में तब्दील करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फर्म मैजेंटा मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है. साझेदारी के तहत, फ्लिपकार्ट दिल्ली-एनसीआर में डिलेवरी के लिए मैजेंटा के 400 इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों को पेश करेगा. यह साझेदारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मैजेंटा मोबिलिटी के औपचारिक प्रवेश का भी प्रतीक है.

    यह भी पढ़ें: मैजेंटा मोबिलिटी और अमेज़ॅन इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहन और चार्जिंग समाधान के लिए मिलाया हाथ

    मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक और एमडी मैक्ससन लुईस ने साझेदारी पर बात करते हुए कहा, “हम फ्लिपकार्ट के अपने बेड़े में ईवी को तेजी से अपनाते हुए देखकर खुश हैं. फ्लिपकार्ट के साथ हमारे सहयोग से हम देश भर में एक स्वच्छ टिकाऊ और किफायती अंतिम मील डिलेवरी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    Magenta

    दोनों कंपनियों ने पहले बेंगलुरु में अंतिम मील डिलेवरी सेवाओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए साझेदारी की थी. फर्म की वर्तमान में वर्ष के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 500 इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन चलाने की योजना है.

    दिल्ली-एनसीआर के अलावा, मैजेंटा मोबिलिटी वर्तमान में ई-कॉमर्स, किराना डिलेवरी, एफएमसीजी, खाद्य और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में फैले ग्राहकों के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों का एक बेड़ा चलाती है. कंपनी का कहना है कि उसके बेड़े ने 1 मिलियन किलोमीटर या 150 मीट्रिक टन CO2 के बराबर की दूरी तय की है.

    फ्लिपकार्ट के लिए उपलब्ध वाहनों की श्रेणी में चुनिंदा अन्य निर्माताओं के लिए ईवी के साथ नया महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड शामिल होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 2030 तक 100% इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलने के लिए 25,000 से अधिक ईवी के बेड़े को संचालित करने के लिए तैयार है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 13, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल