carandbike logo

फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट लॉन्च को तैयार, 2017 के शुरुआती महीनों में होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford EcoSport Facelift To Make Its Debut Early Next Year
साल 2013 में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट बहुत जल्द एक नए अवतार में दस्तक देने वाली है। फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को 2017 के शुरुआती महीनों में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 28, 2016

हाइलाइट्स

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट जनवरी 2017 में भारत में लॉन्च की जाएगी
  • इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी
साल 2013 में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट बहुत जल्द एक नए अवतार में दस्तक देने वाली है। फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को 2017 के शुरुआती महीनों में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोर्ड के लिए ये एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है और कंपनी इस कार को लेकर काफी गंभीर है। बीते तीन साल में इस कार में छोटे-मोटे बदलाव किए गए थे लेकिन, इस बार कंपनी इसमें कई बड़े बदलाव करने वाली है।
 
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट


नई इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नया बंपर, बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, हेडलैंप, फॉग लैंप क्लस्टर और स्किड प्लेट लगाया जाएगा। कार के इंटीरियर में भी बदलाव किए जाएंगे और इसमें नई अपहोल्सट्री, टू-टोन कलर स्किम, अपडेटेड फोर्ड SYNC इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। नई इकोस्पोर्ट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी आएगी। कार में एक 1.5-लीटर डीज़ल, एक 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.0-लीटर पेट्रोल इकोबूस्ट इंजन लगा होगा।
 
फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट


कार की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। इस गाड़ी को लेकर कोई नई जानकारी जैसे ही मिलेगी, हम आप तक उसे जल्द से जल्द पहुंचाएंगे।
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल