carandbike logo

फॉर्मूला ई: हैदराबाद रेस की टिकटों की बिक्री शुरू हुई, फरवरी में होगी आयोजित

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Formula E: Hyderabad E-Prix Tickets Now On Sale
टिकट की कीमतें ₹1,000 से शुरू होती हैं और 10,000 तक जाती हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2023

हाइलाइट्स

    फॉर्मूला ई फरवरी में भारत आ रहा है और हैदराबाद ई-प्रिक्स उद्घाटन समारोह के लिए टिकट अब उपलब्ध हैं. टिकट की शुरुआती कीमत ₹1,000 से शुरू होती है और 10,000 हज़ार तक जाती हैं, टिकट BookMyShow और AceNxtGen पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: फॉर्मूला ई: महिंद्रा रेसिंग ने नए सीईओ के रूप में फ्रेडरिक बर्ट्रेंड के नाम का ऐलान किया

    Whats

    हैदराबाद ई-प्रिक्स 2013 में फॉर्मूला 1 के बाद से भारत में आयोजित होने वाली पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप होगी. इस साल की शुरुआत में फॉर्मूला ई ने भारत में आने की अपनी मंशा की घोषणा की और इसके लिए तेलंगाना सरकार और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी ग्रीनको के साथ काम कर रही थी. महिंद्रा रेसिंग शुरुआत से ही चैंपियनशिप का हिस्सा रही है और ग्रिड पर एकमात्र भारतीय टीम है.

    Mahindra

    हैदराबाद ई-प्रिक्स सीजन 9 का चौथा दौर होगा. रेस 2.37 किमी के स्ट्रीट सर्किट पर आयोजित की जाएगी जिसे ड्रिवेन इंटरनेशनल द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसने पहले यास मरीना सर्किट पर भी काम किया है. सर्किट प्रतिष्ठित हुसैन सागर झील से गुजरते हुए लुंबिनी पार्क से होकर गुजरेगा. यह भी शाम को रोशनी के तहत आयोजित किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल