carandbike logo

गोगोरो 2, गोगोरो 2 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में बिकने की अनुमति मिली

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Gogoro 2, Gogoro 2 Plus Electric Scooters Receive Type Approval For India
दस्तावेजों के अनुसार, दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में आयात होंगे और इन्हें आरटीओ में पंजीकृत किया जा सकता है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2023

हाइलाइट्स

    ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी स्वैपिंग कंपनी, गोगोरो ने पिछले साल Zypp Electric के साथ साझेदारी में भारत में प्रवेश की घोषणा की थी. अब दिल्ली परिवहन विभाग के सर्कुलर के अनुसार, गोगोरो 2 और गोगोरो 2 प्लस को देश में सफलतापूर्वक टाइप अप्रूवल मिल गया है. दोनों मॉडलों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट द्वारा प्रमाणित और होमोलॉग किया गया है और अब इन्हें आरटीओ में पंजीकृत किया जा सकता है.

     

    Gogoro 2
    मॉडलों को भारत में गैर-परिवहन उपयोग के लिए प्रमाणित किया गया है.
     

    हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दोनों मॉडल आयात किए गए हैं जिनका निर्माण ताइवान में कंपनी प्लांट में किया जाता है. मॉडलों को भारत में गैर-परिवहन उपयोग के लिए प्रमाणित किया गया है.
     

    भारत के लिए गोगोरो के वेबसाइट पर डाले गए जो दो मॉडल बाजार में पेश किए जाएंगे वह हैं 2 सीरीज और सुपरस्पोर्ट. 2 सीरीज दो वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है जिसमें प्लस के साथ अधिक रेंज की पेशकश की जाएगी. जहां गोगोरो की वेबसाइट पर 2 सीरीज स्कूटर के लिए 170 किमी तक की रेंज बताई गई है वहीं परिवहन विभाग के दस्तावेजों से पता चलता है कि स्टैंडर्ड 2 की रेंज 85 किमी होगी और प्लस इसे 94 किमी तक बढ़ा देगा.
     

    दो मॉडलों के बीच अन्य अंतरों में इनकी इलेक्ट्रिक मोटरों की ताकत शामिल है, जिसमें 2 प्लस की 6.4 kW की तुलना में गोगोरो 2 की ताकत 7.2 kW है. दोनों मॉडलों की टॉप स्पीड 87 किमी प्रति घंटा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 26, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल