carandbike logo

टोयोटा के बाद अब होंडा ने भी बढ़ाई वाहनों की कीमतें, जानें कौन सी कार हुई कितनी महंगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST Cess Honda Cars India Hikes Prices Across Range By Up To Rs 89000
11 सितंबर को बढ़े सैस का असर अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर दिखने लगा है. सस्ती और छोटी कार ग्राहकों को जहां राहत मिली है, वहीं लग्ज़ारी, प्रिमियम और एसयूवी खरीदने वालें को अब अपनी जेब और ढीली करनी होगी. बढ़े हुए सैस से टोयोटा की कारों की कीमत 1.60 लाख तो होंडा कारों की कीमत 89,000 रुपए तक बढ़ गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 15, 2017

हाइलाइट्स

  • होंडा सिटी की कीमत 7,003 रुपए से लेकर 18,791 रुपए तक बढ़ी है
  • होंडा बीआर-वी की कीमत 12,490 से 18,242 रुपए तक बढ़ाई गई है
  • सीआर-वी की कीमत सबसे ज्यादा 75,034 से 89,069 रुपए बढ़ाई गई है
जीएसटी सैस सरकार ने बढ़ा दिया है जो सिर्फ लग्ज़री और बड़े व्हीकल्स जैसे एसयूवी औैर फुल सिडान पर लागू होगा. सरकार ने 15 प्रतिशत तक सैस बढ़ाया है जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेप पर पड़ने वाला है. कार निर्माता कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने को मजबूर हैं, पहले टोयोटा और अब होंडा ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. होंडा ने अपनी कारों को 89,000 रुपए तक महंगा कर दिया है जिनमें होंडा सिटी, बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी और सीआी-वी एसयूवी शामिल हैं. बढ़ी हुई कीमतें 11 सितंबर से लागू कर दी गई हैं और प्रिमियम व्हीकल्स पर 2 से 7 प्रतिशत तक जीएसटी लगाया जाएगा.
 
2014 honda cr v
सीआर-वी की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है जो 75,034 रुपए से लेकर 89,069 रुपए तक है
 
होंडा की एंट्री लेवल कारें जिनमें ब्रिओ, अमेज़, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी की भारत में बेस्टसेलिंग कार होंडा सिटी की कीमतों में 7,003 रुपए से लेकर 18,791 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. होंडा बीआर-वी की कीमत में 12,490 से लेकर 18,242 रुपए तक इजाफा हुआ है. जापान की इस ऑटोमेकर कंपनी की कार सीआर-वी की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है जो 75,034 रुपए से लेकर 89,069 रुपए तक है.

ये भी पढ़ें : सरकार ने बढ़ाया सैस तो टोयोटा ने ₹ 1.60 लाख तक महंगी की कारें, जानें कौन सी कार हुई महंगी
 
honda br v review 4
होंडा बीआर-वी की कीमत में 12,490 से लेकर 18,242 रुपए तक इजाफा हुआ है
 
1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के बाद ऑटोमोबाइल सैक्टर में बहार सी आ गई थी. अब छोटी और सस्ती कारों की कीमतों में तो कोई फर्क नहीं पड़ा है लेकिन सैस बढ़ने से महंगी गाड़ियां और महंगी हो गई हैं. 11 सितंबर 2017 से बढ़े हुए सैस में आपको मिड साइज़ कार के लिए 45 प्रतिशत, बड़े साइज़ की कार के लिए 48 प्रतिशत और एसयूवी के लिए आपको 50 प्रतिशत सैस चुकाना होगा. सिर्फ होंडा ही नहीं टोयोटा ने भी हाल ही में अपने वाहनों की कीमतें 13,000 रुपए से लेकर 1.60 लाख रुपए तक बढ़ा दी हैं और बाकी कंपनियां भी बढ़े हुए दामों की लिस्ट जल्द जारी करेंगी.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल