carandbike logo

गुरप्रताप बोपाराय पहुंचे महिंद्रा, संभाल सकते हैं यूरोप में कंपनी के कारोबार की कमान

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Gurpratap Boparai Joins Mahindra In New Global Leadership Position
गुरप्रताप बोपाराय कथित तौर पर यूरोप में महिंद्रा के ऑटोमोटिव बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कंपनी में शामिल हुए हैं, जिसमें ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना और प्यूज़ो मोटोसायकल जैसे ब्रांड शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 25, 2022

हाइलाइट्स

    पूर्व स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के एमडी, गुरप्रताप बोपाराय, महिंद्रा समूह में शामिल हो गए हैं. इस बात का खुलासा महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ऑटो एंड फार्म सेक्टर्स राजेश जेजुरिकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने कहा - "हमें गुरप्रताप बोपाराय का महिंद्रा में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है - एक बहुत ही रोमांचक भूमिका में." जबकि जेजुरिकर ने कंपनी में बोपाराय की सटीक भूमिका का खुलासा नहीं किया, कथित तौर पर वह यूरोप में महिंद्रा के ऑटोमोटिव बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कंपनी में शामिल हुए हैं, जिसमें ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना और प्यूज़ो मोटोसायकल जैसे ब्रांड शामिल हैं.

    15 दिसंबर, 2021 को स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया से गुरप्रताप बोपाराय के इस्तीफे की घोषणा की गई, और उन्होंने आधिकारिक तौर पर 1 जनवरी, 2022 को अपने पद छोड़ दिया. कंपनी के साथ लगभग 3 साल बिताते हुए, बोपाराय ने समूह के लिए भारत 2.0 रणनीति का नेतृत्व किया. इस दौरान फोक्सवैगन और स्कोडा ऑटो इंडिया दोनों ने भारत में भारत के लिए कार बनाने के लिए भारी निवेश किया. हाल ही में, कंपनी ने घोषणा की कि पीयूष अरोड़ा नए एमडी के रूप में बोपाराय की जगह लेंगे.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के नए एमडी होंगे पीयूष अरोड़ा

    वीडब्ल्यू ग्रुप से पहले, बोपाराय ने 2012 से फिएट इंडिया के सीईओ के रूप में कार्य किया. वह 2007 में फिएट में निर्माण और पावरट्रेन डिवीजन के सहायक वीपी के रूप में शामिल हुए और दो साल बाद पावरट्रेन डिवीजन के प्रमुख बने. बोपाराय ने टेल्को (अब टाटा मोटर्स), ओकैप चेसिस पार्ट्स, इवेको और टाटा कमिंस जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है और उनके पास 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 24, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल