हार्ले-डेविडसन ने उतारी स्ट्रीट रॉड 750, कीमत 5.86 लाख रुपये
हर्ले डेविडसन इंडिया ने अपनी मध्य स्तर की रेसिंग बाइक स्ट्रीट रॉड भारतीय बाजार में उतार दी है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये रखी गई है.कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है.
हाइलाइट्स
- बाइक की शुरू हुई बुकिंग
- बाइक में दिया गया है 750वी का ट्विन इंजन
- हर्ले डेविडसन 14 मॉडलों की पेशकश करती है
अमेरिका की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अपनी नई बाइक स्ट्रीट रॉड को लॉन्च कर दिया है. हार्ले ने भारत में युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अपनी इस बाइक को लॉन्च किया है.
हर्ले डेविडसन इंडिया की मध्य स्तर की रेसिंग बाइक स्ट्रीट रॉड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये है. बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. टेस्ट राइड 21 अप्रैल से मिल सकेगी.
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड 750 का डिजाइन मॉडर्न और एडवांस है. इंजन पॉवरफुल है. हार्ले की पॉपुलर बाइक स्ट्रीट 750 की तुलना में इसे और बेहतर बनाया गया है. स्ट्रीट 750 की तुलना में स्ट्रीट रॉड में नई शेप वाली सीट लगाई गई है जिससे राइडर की पकड़ और मजबूत बनती है. बेहतर व्यू के लिए सीट की ऊंचाई को बढ़ाकर 765mm किया गया है.
बोर और स्ट्रोक स्ट्रीट 750 जैसा ही है जबकि नई स्ट्रीट रॉड का वजन 5 किग्रा. ज्यादा है.
फ्रंट और रियर में 17-17 इंच का अलॉय व्हील लगे हैं जिसने इसे नया डिजाइन दिया है. स्ट्रीट रॉड 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर एमआरएफ टायरों पर दौड़ती है.
बाइक के फ्रंट में 300एमएम का डिस्क ब्रेक है. डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस सिस्टम मौजूद है
कंपनी ने स्ट्रीट रोड 750 को तीन कलर के साथ पेश किया है- विविड ब्लैक, चारकोल डेनिम और ओलिव गोल्ड.
यह बाइक कंपनी के स्ट्रीट प्लेटफॉर्म से है. इसमें 749सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 68.4बीएचपी पॉवर और 64एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
हार्ले डेविडसन इंडिया ने अगस्त, 2009 में ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप की नियुक्ति जुलाई, 2010 में की थी. कंपनी 14 मॉडलों ऑफर करती है.
हर्ले डेविडसन इंडिया की मध्य स्तर की रेसिंग बाइक स्ट्रीट रॉड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये है. बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. टेस्ट राइड 21 अप्रैल से मिल सकेगी.
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड 750 का डिजाइन मॉडर्न और एडवांस है. इंजन पॉवरफुल है. हार्ले की पॉपुलर बाइक स्ट्रीट 750 की तुलना में इसे और बेहतर बनाया गया है. स्ट्रीट 750 की तुलना में स्ट्रीट रॉड में नई शेप वाली सीट लगाई गई है जिससे राइडर की पकड़ और मजबूत बनती है. बेहतर व्यू के लिए सीट की ऊंचाई को बढ़ाकर 765mm किया गया है.
बोर और स्ट्रोक स्ट्रीट 750 जैसा ही है जबकि नई स्ट्रीट रॉड का वजन 5 किग्रा. ज्यादा है.
फ्रंट और रियर में 17-17 इंच का अलॉय व्हील लगे हैं जिसने इसे नया डिजाइन दिया है. स्ट्रीट रॉड 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर एमआरएफ टायरों पर दौड़ती है.
बाइक के फ्रंट में 300एमएम का डिस्क ब्रेक है. डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस सिस्टम मौजूद है
कंपनी ने स्ट्रीट रोड 750 को तीन कलर के साथ पेश किया है- विविड ब्लैक, चारकोल डेनिम और ओलिव गोल्ड.
यह बाइक कंपनी के स्ट्रीट प्लेटफॉर्म से है. इसमें 749सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 68.4बीएचपी पॉवर और 64एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
हार्ले डेविडसन इंडिया ने अगस्त, 2009 में ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप की नियुक्ति जुलाई, 2010 में की थी. कंपनी 14 मॉडलों ऑफर करती है.
# 2017 Harley-Davidson Street Rod 750# Harley Street Rod Price# Harley-Davidson Street Rod# 2017 Harley-Davidson Street Rod# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.