carandbike logo

भारत में बनी हार्ली डेविडसन X440 की डिलेवरी 15 अक्टूबर से होगी शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Harley-Davidson X440 Deliveries To Commence From October 15
हीरो मोटोकॉर्प द्वाराभारत में बनी हार्ली-डेविडसन X440 की बुकिंग 16 अक्टूबर, 2023 से फिर से शुरू होगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2023

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प 15 अक्टूबर 2023 से नई हार्ली-डेविडसन X440 की डिलेवरी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हार्ली डेविडसन X440 को वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड के साथ साझेदारी के तहत राजस्थान के नीमराना में अपनी प्लांट में बनाया जा रहा है. हार्ली-डेविडसन X440 के लिए नई बुकिंग 16 अक्टूबर, 2023 से फिर से खुलेगी और ग्राहक देश भर में सभी हार्ली-डेविडसन डीलरशिप और चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट्स पर नई X440 को बुक कर सकते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: महंगी हुई नई हीरो करिज्मा XMR, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें

    Harley Davidson X440 m3

    X440 एक नए सिंगल-सिलेंडर, दो-वाल्व इंजन के साथ आती है

     

    हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “हार्ली-डेविडसन X440 पूरे देश में उत्साह पैदा कर रही है, जबकि हमारे नीमराना प्लांट में प्रोडक्शन पूरे जोरों पर है, बड़ी संख्या में हमारे प्री-बुक किए गए ग्राहकों ने मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड करने के अवसर का लाभ उठाया है. हम सभी नवरात्रि के पहले दिन से अपने ग्राहकों के लिए हार्ली डेविडसन X440 की डिलेवरी शुरू करके त्योहार की खुशियां बढ़ाने के लिए तैयार हैं. यह हमारी प्रीमियम यात्रा जीतने की शुरुआत है.''

    Harley Davidson X440 m2

    हार्ली-डेविडसन X440 का निर्माण भारत में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया जाता है

     

    हार्ली-डेविडसन X440 तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें बेस डेनिम वैरिएंट के लिए ₹2,39,500, विविड वैरिएंट के लिए ₹2,59,500 और सबसे महंगे एस वैरिएंट के लिए ₹2,79,500 (एक्स-शोरूम) हैं. X440 को जुलाई 2023 में पेश किया गया था और इसके लॉन्च होने के केवल एक महीने के भीतर 25,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी थीं. हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, कंपनी को ग्राहकों के पहले समूह को पूरा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग विंडो को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.

    Harley Davidson X440 4

    हार्ली डेविडसन इंजन एक फ्लैट टॉर्क कर्व देता है, जिसका 90 प्रतिशत पीक टॉर्क 2,000 आरपीएम से कम पर मिलता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है और बाइक 18 इंच के पहियों के साथ आती है, जो 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क और ट्विन गैस-चार्ज रियर शॉक्स सस्पेंशन हैं. X440 को मुख्य रूप से उच्च-मात्रा वाले भारतीय बाजार पर लक्षित किया गया है और यह रॉयल एनफील्ड 350s, जावा और येज़डी रोडस्टर्स के साथ-साथ भारत में बनी ट्रायम्फ स्पीड 400 सहित कई बाइक को टक्कर देती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल