carandbike logo

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मर्सिडीज-बेंज का सस्पेंशन टूटने से बाल-बाल बचे

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Haryana Home Minister Anil Vij Narrowly Escapes As His Mercedes-Benz E 200's Suspension Breaks On KMP Expressway
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि अंबाला कैंट से गुरुग्राम की यात्रा के दौरान उनकी मर्सिडीज-बेंज ई 200 का अगला सस्पेंशन टूट गया.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2022

हाइलाइट्स

    अनिल विज, जो हरियाणा के गृह मंत्री हैं, ने हाल ही में ट्वीट किया कि अंबाला कैंट से गुरुग्राम की यात्रा करते समय उनकी मर्सिडीज-बेंज E200 का अगला सस्पेंशन टूट गया. यह हादसा कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुआ. हादसे में क्या हुआ इसपर फिल्हाल अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन यह एक और घटना है जहां एक मर्सिडीज-बेंज कार सुर्खियों में आई है. इससे पहले साइरस मिस्त्री की जान भी मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी में यात्रा करते हुए ही गई थी.

    हरियाणा के मंत्री के ट्वीट में 'आधिकारिक' कार की गति और एक्सप्रेसवे की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही सटीक स्थान बताया गया है कि ब्रेकडाउन कहां हुआ.

    मंत्री के ट्वीट पर आए जवाबों ने यह भी सुझाव दिया कि मर्सिडीज-बेंज ई 200 पर बीमा 31 जुलाई, 2022 को समाप्त हो गया था, जो चिंता का कारण भी है.

     यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी मसौदे को मंजूरी दी

    इस बारे में कार एंड बाइक एक बयान के लिए मर्सिडीज-बेंज इंडिया तक पहुंची, लेकिन अभी तक हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल