carandbike logo

हीरो ग्लैमर एक्सटैक भारतीय बाज़ार में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 78,900

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Glamour Xtec Launched In India Prices Start At 78900 Rupees
जानकारी के लिए बता दें कि हीरो ग्लैमर के सामान्य मॉडल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 74,900 है जो टॉप मॉडल के लिए रु 80,500 तक जाती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2021

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने नई ग्लैमर एक्सटैक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसके ड्रम ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 78,900 रुपए रखी गई है, यह कीमत डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 83,500 रुपए तक जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो ग्लैमर के सामान्य मॉडल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 74,900 है जो टॉप मॉडल के लिए रु 80,500 तक जाती है. नया ग्लैमर एक्सटैक इस बाइक रेन्ज का टॉप मॉडल है जिसके साथ कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं, इनमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन शामिल हैं.

    7lfjmes4पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल

    हीरो मोटोकॉर्प के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग, मालो ले मेज़ों ने कहा कि, “नई हीरो ग्लैमर एक्सटैक सेगमेंट में एक्स फैक्टर लेकर आई है, इसके अंतर्गत इस श्रेणी में सबसे अच्छे कुछ फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी हैडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के ज़रिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आते हैं. युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसमें फीचर्स का सही संतुलना मुहैया कराया गया है.”

    ये भी पढ़ें : टू-व्हीलर बिक्री जून 2021: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 4.6 लाख वाहन

    हीरो मोटोकॉर्प ने नई बाइक के साथ अब एलईडी हैडलाइट्स दी गई है और हीरो का कहना है कि यह पहले के मुकाबले 34 प्रतिशत बेहतर रौशनी देती है. ग्लैमर एक्सटैक के साथ पहले जैसा 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.7 बीएचपी और 10.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक के साथ हीरो का पेटेंट आई3एस आईडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम सामान्य रूप से दिया गया है. हालांकि भारतीय बाज़ार में पहले से कई 125 सीसी स्कूटर्स में इस तरह की कनेक्टिविटी मिल रही है. नए इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में माइलेज की रियर टाइम जानकारी, गियर की जानकारी, ईको मोड और टैको मीटर की जानकारी मिलती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल