हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 और प्लेज़र 2019 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 47,300
हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी दो अपडेटेड स्कूटर्स हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 और हीरो प्लेज़र 2019 लॉन्च कर दी है जिसमें माइस्ट्रो 125 की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 58,500 रुपए और प्लेज़र 2019 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 43,300 रुपए रखी गई है. हीरो ने इन दोनों स्कूटर्स को रिप्रेश्ड स्टाइल और डिज़ाइन देने के साथ कई नए फीचर्स से भी लैस किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने माइस्ट्रो 125 को कई नए फीचर्स दिए हैं जिनमें स्प्लिट टेललैंप्स, एफआई इंजन, डिजिटल ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, मल्टीफंक्शनल की, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं. माइस्ट्रो ऐज 125 का इंजन फ्यूल इंजैक्शन वाला है जिससे इसका पावर पिछले मॉडल के मुकाबले 14% बढ़ गया है, इसके अलावा 110cc मॉडल के मुकाबले इंजन का टॉर्क 17% तक बढ़ा है और स्कूटर को अब 20% ज़्यादा तेज़ी में एक्सेलरेट किया जा सकता है.
माइस्ट्रो 125 की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 58,500 रुपए रखी गई है
हीरो मइस्ट्रो ऐज 125 दो वेरिएंट्स और 6 कलर्स में उपलब्ध कराई गई है. स्कूटर की एफआई ट्रिम दो कलर्स और क्रैब वेरिएंट 4 कलर्स में आता है. माइस्ट्रो ऐज 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 58,500 रुपए है, वहीं स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 60,000 रुपए रखी गई है जो स्कूटर का क्रैब वेरिएंट है. इन दोनों के अलावा हीरो माइस्ट्रो 125 एफआई वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 62,700 रुपए है.
हीरो प्लेज़र 2019 में लगा इंजन 16% ज़्यादा दमदार है और यह 7% अधिक टॉर्क जनरेट करता है
हीरो प्लेज़र 2019 - हीरो प्लेज़र 2019 की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन को भी और दमदार बनाया है और पुराने मॉडल की तुलना में हीरो प्लेज़र 2019 में लगा इंजन 16% ज़्यादा दमदार है और यह 7% अधिक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने नई प्लेज़र को नई स्टाइल और डिज़ाइन देने के साथ बहुत से नए फीचर्स से लैस किया है. हीरो प्लेज़र 2019 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 47,300 रुपए है जो स्कूटर के टॉप मॉडल के लिए 49,300 रुपए तक जाती है.
हीरो प्लेज़र 2019 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 47,300 रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 49,300 रुपए है
2019 हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 इसकी फैमिली की डेस्टिनी 125 से ज़्यादा स्पोर्टी है और जवान ग्राहकों को टार्गेट करके बनाई गई है. यह स्कूटर पैनी लाइन्स, अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग और कंपनी की i3S स्टार्ट-स्टॉप तकनीक दी गई है जो बेहतर फ्यूल एफिशियंसी देती है. हीरो मोटोकॉर्प ने नई माइस्ट्रो ऐज 125 में समान 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो हीरो डेस्टिनी में भी दिया गया है. यह इंजन 110cc का यह इंजन 8.5 bhp पावर और 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने नई स्कूटर के इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : हीरो एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T के लॉन्च का खुलासा, मिलेगा दमदार इंजन
हीरो मोटोकॉर्प ने नई माइस्ट्रो ऐज 125 में डिजिटल ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर, बाहर से इंधन डालने की व्यवस्था और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए हैं. इस स्कूटर के साथ विकल्प के तौर पर अगले व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा और अनुमान यह भी है कि कंपनी इस स्कूटर को फ्यूल-इंजैक्टेड वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है. भारतीय ऑटो बाज़ार का यह सैगमेंट भारी मुकाबले से भरा हुआ है और नई हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 का मुकाबला होंडा ग्राज़िया, TVS एनटॉर्क, अप्रिलिया SR 125, वेस्पा VX जैसी कई और स्कूटर्स से होगा.