हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 79,750
हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प भारत में अपने 125 सीसी मॉडल को नयापन देने पर काफी काम कर रही है. हाल में कंपनी ने ग्लैमर के बदले हुए मॉडल को बाज़ार में पेश किया है जिसे ग्लैमर एक्सटैक नाम दिया गया है. इसे कई बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल है. अब कंपनी ने हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी है, इसके अलावा स्कूटर को दो नए रंग - प्रिज़्मैटिक येल्लो और प्रिज़्मैटिक पर्पल दिए गए हैं. 125 सीसी स्कूटर को अअब एलईडी प्रोजैक्टर हैडलाइट, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नई माइस्ट्रो ऐज 125 की अब दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 72,250 से शुरू होती है जो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत है. स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 76,500 तय की गई है, वहीं स्कूटर के कनेक्टेड वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 79,750 रखी गई है. हीरो का स्कूटर को लेकर कहना है कि नए पतले प्रोजैक्टर एलईडी हैडलाइट दुगने कारगर हैं और सड़क पर बेहतर नज़ारे के लिए चौड़ी और दूर तक प्रकाश डालते हैं. डिज़ाइन की बात करें तो नई माइस्ट्रो ऐज 125 को स्पोर्टी डुअल-टोन स्ट्राइप्स और मस्क्ड विंकर्स दिए गए हैं. नया डिजिटल स्पीडोमीटर कई जानकारियां देता है जिनमें मिस्ड कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : हीरो ग्लैमर एक्सटैक भारतीय बाज़ार में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 78,900
हीरो मोटोकॉर्प ने सामान्य तौर पर यह तकनीक माइस्ट्रो ऐज के साथ दी है जिसमें टॉपल अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय पार्किंग, ट्रैक माय व्हीकल, ट्रिप एनालिसिस और ऐसे ही कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. माइस्ट्रो ऐज 125 के साथ पहले जैसा 124.6 सीसी प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजैक्शन इंजन और एक्ससेंस तकनीक दी गई है. यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी ताकत और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसका मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क, सुज़ुकी ऐक्सेस 125, होंडा ग्राज़िया 125 और ऐप्रिलिया एसएक्सआर 125 से होने वाला है.