हीरो मोटोकॉर्प 3 अक्टूबर से चुनिंदा स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ाएगी
हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि वह 3 अक्टूबर, 2023 से अपने दोपहिया वाहनों की रेंज के चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. ब्रांड के स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमत में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि देखी जाएगी. कंपनी ने कहा कि वृद्धि की सटीक मात्रा मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. यह वित्तीय साल 2023-24 में हीरो की तीसरी मूल्य वृद्धि है. दोपहिया वाहन निर्माता ने कुछ महीने पहले कीमतों में 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी और अप्रैल 2023 में भी चुनिंदा मॉडलों की लिए कीमतें बढ़ाई थीं.
हीरो के लिए भारत में यह अहम साल रहा है और उसने कई नए वाहन लॉन्च किए हैं.
कंपनी ने हाल ही में करिज़मा XMR की कीमतों में बढ़ोतरी की भी घोषणा की है जो 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं . यह मोटरसाइकिल अब पहले से रु 7,000 महंगी हो गई है, कंपनी ने इसके लिए बुकिंग भी कुछ समय के लिए रोक दी है.
यह भी पढ़ें: हीरो एक्सपल्स 210 करिज़्मा XMR के ज्यादा ताकतवर इंजन के साथ टैस्टिंग के दौरान दिखी
हीरो के लिए भारत में यह अहम साल रहा है और उसने कई नए वाहन लॉन्च किए हैं. इनमें इसकी कुछ मौजूदा मोटरसाइकिलों के 4V वेरिएंट, नई ग्लैमर, करिज्मा एक्सएमआर और हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी के तहत पहला मॉडल, एक्स440 आदि शामिल हैं. एक्स440 को भारतीय बाजार में जोरदार स्वागत मिला और अगस्त की शुरुआत में इसकी बुकिंग 25,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर गई.
Last Updated on October 1, 2023