carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई एक्सट्रीम 200S, कीमत Rs. 98,500

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Xtreme 200S Launched In India Priced At Rs 98500
हीरो खामोशी से एक मोटरसाइकल पर काम कर रही थी और कंपनी ने अब उसे भारत में लॉन्च कर दिया है. जानें किन फीचर्स से लैस है बिल्कुल नई एक्सट्रीम 200S?

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प खामोशी से एक मोटरसाइकल पर काम कर रही थी और कंपनी ने अब उसे भारत में लॉन्च कर दिया है. हीरो ने भारत में बिल्कुल नई एक्सट्रीम 200S फुल फेयर्ड मोटरसाइकल लॉन्च की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 98,500 रुपए रखी गई है. हीरो ने नई एक्सट्रीम 200S को दो बिल्कुल नई एडवेंचर बाइक एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T के साथ लॉन्च किया है. हीरो एक्सट्रीम 200S का मुकाबला करने के लिए 150-200cc सैगमेंट की कई बाइक्स बाज़ार में मौजूद हैं जिनमें सुज़ुकी जिक्सर SF, बजाज पल्सर RS 200, यामाहा YZF-R15 V3.0 शामिल हैं. कंपनी ने देशभर में अपनी सभी डीलरशिप पर इस बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

    kkesr7u8

    हीरो एक्सट्रीम में 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है

    2019 हीरो एक्सट्रीम 200S को आकर्षक लुक देने के साथ बेहतर स्टाइल दिया गया है जिसमें पतले आकार का हैडलैंप क्लस्टर शामिल है. इसके अलावा बाइक में नए अलॉय व्हील्स और व्हील एग्ज़्हॉस्ट मफलर दिए गए हैं. आरामदायक राइड क्वालिटी को देखते हुए बाइक के हैंडलबार पर भी काफी काम किया गया है. कंपनी ने बाइक को तीन कलर्स - स्पोर्ट्स रैड, मेपल ब्राउन और पैंथर ब्लैक में उपलब्ध कराया है. हीरो एक्सट्रीम में 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 18.1 bhp पावर और 17.1 Nm पीक टॉर्क जनररेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला है और कंपनी ने जहां बाइक के अगले हिस्से में 37mm के टेलिस्कोपिक फोर्क दिए हैं, वहीं बाइक के पिछले हिस्से में 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.

    ये भी पढ़ें : हीरो एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 94,000

    beca6g4k

    बेहतर ब्रेकिंग के लिए एक्सट्रीम 200S में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है

    हीरो मोटोकॉर्प ने बिल्कुल नई एक्सट्रीम 200S के अगले व्हील में 276mm का डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील में 220mm का डिस्क ब्रेक लगाया है, इसके साथ ही बेहतर ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल एबीएस भी दिया गया है. नई एक्सट्रीम 200S के साथ LED हैडलैंप्स और टेललैंप्स, इंजन किल स्विच और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है. सेंट्रल कंसोल यूनिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, सर्विस रिमाइंडर, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और ऐसे ही कई फीचर्स से लैस है. बता दें कि हीरो इन नई बाइक्स को इस महीने के अंत में डीलरशिप भेजेगी और इनकी डिलिवरी शुरू होने में मई का अंत होने की संभवना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल