लॉगिन

हीरो एक्सट्रीम 125R भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 95,000 से शुरू

125R हीरो एक्सट्रीम सीरीज़ की नई मोटरसाइकिल है और यह 125 सीसी इंजन के साथ आती है जो 11.4 बीएचपी की ताकत बनाता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सट्रीम 125R को लॉन्च किया है, जिसके नॉन-ABS मॉडल की कीमत ₹95,000 से शुरू होती है और एबीएस के साथ आने वाले वैरिएंट की कीमत ₹99,500 तक जाती हैं (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने अपने हीरो वर्ल्ड इवेंट में लॉन्च किया था.

     

    यह भी पढ़ें: भारत में पेश होने से पहले बिल्कुल नई हीरो एक्सट्रीम 125R की तस्वीरें लीक हुईंं

    Hero Xtreme 125 R 1

    एकस्ट्रीम 125R में फुल एलईडी लाइटिंग मिलती है

     

    नई स्पोर्टी कम्यूटर एक्सट्रीम मॉडल रेंज में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है जिसमें 200S, और 160R और 160R 4V शामिल हैं. 125R, 160R के समान स्ट्रीट नेकेड डिजाइन के साथ आती है, हालांकि हीरो ने मोटरसाइकिल को अधिक बेहतर लुक देने की कोशिश की है.

    Hero Xtreme 125 R 2

    हीरो ने 125R को बड़ी एक्सट्रीम मोटरसाइकिलों से अलग दिखाने का प्रयास किया है

     

    सामने की ओर, 125R में हाई-सेट एलईडी डीआरएल के साथ एक भारी स्कल्प्टेड हेडलैंप काउल और निचले हिस्से में एक पतला एंग्यूलर हेडलैंप मिलता है. फ्यूल टैंक में 125R ग्राफिक्स वाले कंट्रास्ट-फिनिश टैंक एक्सटेंशन के साथ एक कोणीय और स्कल्प्टेड डिजाइन भी है. 160R 4V की तरह, नई 125R में भी स्प्लिट सीट डिज़ाइन मिलती है. लुक को पूरा करने के लिए ट्विन-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं.

    Hero Xtreme 125 R 3

    125R दो वैरिएंट्स - इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम और सिंगल-चैनल ABS में उपलब्ध है

     

    मैकेनिकल की बात करें तो, 125R में फ्रंट में 37 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल प्री-लोड के साथ शोवा मोनो-शॉक मिलता है. बाइक को ताकत देने वाला नया 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 11.4 बीएचपी की ताकत पैदा करता है. हीरो का दावा है कि 125R,  66 किमी प्रति लीटर तक का दमदार माइलेज दे सकती है. स्टॉपिंग पावर सामने 276 मिमी डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक से आती है. एक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मानक है जबकि महंगे वैरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है.

     

    नई एक्सट्रीम 125R का मुकाबला टीवीएस रेडर 125, बजाज पल्सर NS125 और होंडा SP125 से है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें