लॉगिन

कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: हीरो एक्सट्रीम 125R बनी व्यूअर्स च्वॉइस मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर

पुरस्कार के लिए प्रतियोगियों में बजाज पल्सर एनएस400जेड, जावा 42 एफजे, बजाज फ्रीडम, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और बीएसए गोल्ड स्टार 650 शामिल थे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • हीरो ने जनवरी 2024 में एक्सट्रीम 125R लॉन्च किया
  • मोटरसाइकिलों की एक्सट्रीम सीरीज़ में यह सबसे सस्ती बाइक है
  • 125 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है

वेबसाइट के पाठकों द्वारा हीरो एक्सट्रीम 125R को 2025 कार एंड बाइक व्यूअर्स चॉइस मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर चुना गया है. 2024 की शुरुआत में लॉन्च की गई, एक्सट्रीम 125R बढ़ते 125 सीसी कम्यूटर सेगमेंट में एक स्टाइलिश, स्पोर्टी एंट्री थी. यह पुरस्कार कार एंड बाइक वेबसाइट पर एक वोटिंग प्रतियोगिता के आधार पर निर्धारित किया गया था, जहाँ एक्सट्रीम 125 R को सबसे अधिक वोट मिले थे. पुरस्कार के लिए प्रतियोगियों में बजाज पल्सर NS400Z, जावा 42 FJ, बजाज फ्रीडम, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और BSA गोल्ड स्टार 650 जैसी गाड़ियाँ शामिल थीं.

 

यह भी पढ़ें: हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R की बुकिंग 20 मार्च से होगी शुरू

CNB 2349 copy

जनवरी 2024 में बिक्री के लिए आने पर एक्सट्रीम 125R को एक्सट्रीम सीरीज की मोटरसाइकिलों में सबसे किफायती मॉडल के रूप में पेश किया गया था. मोटरसाइकिल का डिज़ाइन बाकी लाइनअप से काफी अलग है, जिसमें स्लिम, एंगुलर हेडलैंप, हाई-सेट डेटाइम-रनिंग लैंप और एक भारी स्कल्प्टेड फ्रंट काउल जैसे शार्प-लुकिंग स्टाइलिंग संकेत हैं. मोटरसाइकिल पर पेश की जाने वाली सुविधाओं की सूची में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं.

 

मैकेनिकल की बात करें तो 125R में आगे की तरफ 37mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ शोवा मोनो-शॉक दिया गया है. बाइक में 125 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 11.4 bhp की अधिकतम ताकत बनाता है. स्टॉपिंग पावर आगे की तरफ 276 mm डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक से आती है. कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम स्टैन्डर्ड है जबकि टॉप वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS मिलता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें