carandbike logo

हीरो एक्सट्रीम 250 R भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.1.80 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Xtreme 250 R Launched In India At Rs 1.80 Lakh
EICMA 2024 में पेश की गई, एक्सट्रीम 250 R हीरो एक्सट्रीम सीरीज़ की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2025

हाइलाइट्स

  • हीरो ने भारत में एक्सट्रीम 250 R लॉन्च कर दी है
  • इसे एक वैरिएंट में पेश किया गया है, कीमत रु.1.80 लाख है
  • 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है

काफी इंतजार के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 250 R को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. एक्सट्रीम 250 आर को केवल एक वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसकी भारत में कीमत रु.1.80 लाख (एक्स-शोरूम) है.  EICMA 2024 में पेश की गई, एक्सट्रीम 250 R, हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल का अब तक का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है. हीरो ने कहा कि वह फरवरी 2025 से मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगा, और डिलेवरी मार्च 2025 से शुरू होगी.

AD 4nXeoHk1hBDR7AvVJsxxGoWSucA3NYTKmiIPNkAkLg8

दिखने में, एक्सट्रीम 250 R एक स्पोर्टी दिखने वाली मोटरसाइकिल है जिसमें आकर्षक दिखने वाले बॉडी पैनल हैं. मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में एलईडी लाइटिंग के साथ एक कोणीय हेडलैंप सेटअप मिलता है. मोटरसाइकिल में एक खासतौर से प्रभावशाली फ्यूल टैंक है जिसमें अच्छी तरह से परिभाषित लाइनें हैं, जिसके किनारे तेज दिखने वाले साइड पैनल हैं. एक्सट्रीम 250 आर में एक स्प्लिट सीट सेटअप है, जिसमें एक विशेष रूप से नुकीला टेल सेक्शन है, जिसमें स्प्लिट ग्रैब रेल की सुविधा है. मोटरसाइकिल को तीन रंग विकल्पों- नियॉन शूटिंग स्टार, स्टेल्थ ब्लैक और फायरस्टॉर्म रेड में पेश किया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है.

AD 4nXcfEVYiZYiTs7j PYTX18l58B  K15tshbRm8zTC8Jj1yLKJVkzBe01v8uLb8 5UFBCX6kcyaaMiz8uyGhfubE4ZJR vFXmTwlcWfouAMB3mxikTXnbA8hblniGTK vjlSopo

एक्सट्रीम 250R को गोल्ड में तैयार 43 मिमी अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क सेटअप और पीछे की तरफ एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंस किया गया है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस द्वारा समर्थित है. मोटरसाइकिल हल्के अलॉय व्हील पर चलती है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो: हीरो एक्सपल्स 210 रु.1.76 लाख में हुई लॉन्च

 

पावरट्रेन की बात करें तो, मोटरसाइकिल 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V इंजन के साथ आती है जो 9,250 आरपीएम पर 29.5 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 7,250 आरपीएम पर 25 एनएम का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार है. बाइक में एक 6-स्पीड, एक स्लिप और असिस्ट क्लच द्वारा सहायता प्राप्त ट्रांसमिशन मिलता है. हीरो का दावा है कि एक्सट्रीम 250R 3.25 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल