carandbike logo

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारतीय बाइक सवारों के लिए 2022 टैलेंट हंट शुरू किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda 2Wheelers Kick Starts 2022 Talent Hunt For Indian Riders
चयनित राइडर्स को इडेमित्सु होंडा इंडिया टैलेंट हंट 2022 की CBR 150R श्रेणी में सीधे एंट्री मिलेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 15, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बेंगलुरू के अरुनी ग्रिडिन गो-कार्ट ट्रैक पर इडेमित्सु होंडा इंडिया टैलेंट हंट 2022 के पहले राउंड का आयोजन करके युवा रेसिंग प्रतिभाओं की तलाश शुरू की है, जिसमें 5 शहरों (चेन्नई, कोयंबटूर, बेंगलुरु, मलप्पुरम और लखनऊ) इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. इसमें युवा और आकांक्षी सवार 9-17 वर्ष के आयु वर्ग के थे.

    यह भी पढ़ें: होंडा टू-व्हीलर्स और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेज के छात्रों के लिए शुरू किया रोड सेफ्टी समर कैंप

    टैलेंट हंट के पहले दौर पर टिप्पणी करते हुए प्रभु नागराज, ऑपरेटिंग ऑफिसर, ब्रांड एंड कम्युनिकेशन, एचएमएसआई ने कहा, "आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट हंट होंडा द्वारा विकसित एक प्लेटफॉर्म है जो पूरे भारत के महत्वाकांक्षी और उभरते रेसर्स को एक अवसर प्रदान करता है, ताकि वह रेसट्रैक पर अपनी क्षमता का उपयोग कर सकें. हमने बेंगलुरु से अगली पीढ़ी की रेसिंग सनसनी के लिए 2022 के हंटर की शुरुआत की है और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अगले स्तर में भाग लेंगे.

    Honda

    "लंबी अवधि में, होंडा का ध्यान युवा भारतीय प्रतिभाओं को एशिया टैलेंट कप, एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप, एंड्योरेंस चैंपियनशिप जैसे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर रखना है. मुझे विश्वास है कि ये नए राइडर्स भारत में मोटरस्पोर्ट्स के परिदृश्य को बदल देंगे और इसे बेहतर बनाएंगे. राष्ट्र को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर गर्व है."

    चरण I में सभी 9 उम्मीदवार शामिल थे जो 3 स्तरों के मोटरस्पोर्ट परीक्षणों से गुजर रहे थे, जो शारीरिक फिटनेस मूल्यांकन, रेस ट्रैक पर सवारी कौशल और गतिशीलता का मूल्यांकन, और उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के एक-एक साक्षात्कार के लिए उनके जुनून को समझने के लिए थे. 

    चरण I से चुने गए शीर्ष उम्मीदवारों को चरण II में ट्रैक पर सवारी करने के लिए प्रशिक्षित और पदोन्नत किया जाएगा. अंतिम सवारों को चल रहे 2022 इडेमित्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप की सीबीआर 150आर श्रेणी में रेस का अवसर मिलेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल