carandbike logo

होंडा ने भारत मे 3 करोड़ एक्टिवा बेचने का आंकड़ा किया पार, मील का पत्थर हासिल करने में लगे 22 साल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Activa Sales Cross 3 Crore Units; Reaches Milestone in 22 Years
मूल रूप से 2001 में लॉन्च किया गया, एक्टिवा 15 वर्षों में 1 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया और 7 साल बाद 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 27, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा एक्टिवा अब भारत में 3 करोड़ से अधिक स्कूटर की बिक्री के साथ एक नए बिक्री मील के पत्थर पर पहुंच गई है. यह उपलब्धि मूल एक्टिवा के लॉन्च के 22 साल बाद आई है. होंडा ने 2001 में 100 सीसी इंजन के साथ भारतीय बाजार में अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर लॉन्च किया था. बाद में होंडा ने 2008 में यूनिट को 110 सीसी मिल में बदला, इसके बाद 2014 में अधिक शक्तिशाली एक्टिवा 125 की शुरुआत की गई. स्कूटर ने 2015 में 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया और अगली 2 करोड़ यूनिट्स बेचने के लिए अगले 7 साल लग गए.

    2 Honda Activa

    इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और एमडी त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें होंडा एक्टिवा की अविश्वसनीय यात्रा पर बेहद गर्व है। केवल 22 वर्षों में 3 करोड़ ग्राहक की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर रखे गए अटूट समर्थन और विश्वास का प्रमाण है. एचएमएसआई अपने उपभोक्ताओं को असाधारण मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.''

     

    यह भी पढ़ें: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने OBD2 कंप्लायंट शाइन 125 को लॉन्च किया

     

    होंडा के स्कूटर की साल भर में भारत में मजबूत मांग देखी गई, 2005 तक इसकी पहली 10 लाख वाहन बिके. 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार करने  वाला साल 2012 में आया, होंडा ने उस समय रिपोर्ट दी थी कि स्कूटर की बिक्री 1 लाख से अधिक प्रति माह तक पहुंच गई थी. 1 करोड़ का आंकड़ा 4 साल बाद 2015 में आया. 2 करोड़ का आंकड़ा 2018 में आया और 3 करोड़ यूनिट का आंकड़ा 5 साल से थोड़ा कम समय बाद आया.

    2023 Honda Activa125 Rebel Red Metallic

    एक्टिवा वर्तमान में 110 सीसी और 125 सीसी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, दोनों को हाल के वर्षों में उल्लेखनीय बदलाव प्राप्त हुए हैं. नया बदलाव में होंडा ने दोनों स्कूटरों में अपने एच-स्मार्ट रिमोट-की-आधारित फीचर्स पेश किए हैं. एक्टिवा 110 की कीमत ₹75,347 से ₹81,348 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. इस बीच अधिक शक्तिशाली एक्टिवा 125 की कीमत ₹78,920 से ₹88,093 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. समझा जाता है कि होंडा अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के एक ऑल-इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव पर भी काम कर रही है जो आने वाले वर्षों में शुरू हो सकता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल