carandbike logo

महंगी हुई होंडा अमेज सेडान, जानें कितनी बढ़ी कीमत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Amaze Subcompact Sedan Gets A Prices Hike
मारुति सुजुकी डिजायर की प्रतिद्वंद्वी अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2024

हाइलाइट्स

    होंडा ने अपनी सब-4 मीटर सेडान की कीमतों में ₹6000 तक की बढ़ोतरी की है. होंडा अमेज़ की कीमत अब ₹7.16 लाख से शुरू होती है और ₹9.92 लाख (एक्स-शोरूम) पर समाप्त होती है. आइये बदली हुई कीमतों पर एक नज़र डालें. यह बढ़ोतरी सभी वैरिएंट पर लागू है.

     

    वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
    ₹7.16 लाख
    एस (सीवीटी)₹7.84 लाख (₹8.74  लाख)
    वीएक्स (सीवीटी)₹8.95 लाख (₹9.77 लाख)
    वीएक्स (एलाईट) (सीवीटी)₹9.10 लाख (₹9.92 लाख)

     

     

    यह भी पढ़ें: महंगी हुई होंडा एलिवेट एसयूवी, नई कीमतें ₹ 11.58 लाख से शुरू

    uc1p1r38 honda amaze facelift 2021 650x400 25 August 21 2022 08 01 T13 36 49 259 Z

    होंडा अमेज़ केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 89 बीएचपी की ताकत और 110 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जा सकता है. होंडा अमेज का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और ह्यून्दे ऑरा से है. होंडा इस साल के अंत में अगली पीढ़ी की अमेज़ को भी पेश करेगी. अन्य होंडा कारें जिन्हें आप वर्तमान में खरीद सकते हैं उनमें सिटी और एलिवेट शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल