होंडा कार्स इंडिया ने देश भर में मॉनसून सर्विस कैंप लॉन्च किया
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने 19 जून से 30 जून, 2023 तक चलने वाला एक मानसून सर्विस कैंप शुरू किया है. कैंप देश भर में कंपनी की सभी डीलरशिप पर चलेगा और इसमें कार पार्ट्स पर लाभों के अलावा एक 32-पॉइंट कार चैक-अप और टॉप वॉश शामिल होगा.
सर्विस कैंप के दौरान, ग्राहक होंडा सिटी की टेस्ट ड्राइव भी ले पाएंगे.
होंडा का कहना है कि ग्राहक अपनी कारों पर वाइपर ब्लेड/रबर, टायर, बैटरी और डोर रबर सील जैसे पार्ट्स के साथ-साथ हेडलैंप की सफाई, फ्रंट विंडशील्ड सफाई और अंडरबॉडी एंटी-रस्ट कोटिंग करा सकेंगे. इसके अलावा, ग्राहक बेहतर एक्सचेंज कीमत के लिए अपनी कारों का मूल्यांकन भी करा सकते हैं.
सर्विस कैंप के दौरान, ग्राहक होंडा सिटी की टेस्ट ड्राइव के माध्यम से होंडा सेंसिंग की एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) तकनीक का अनुभव करने का अवसर भी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एसयूवी से उठा पर्दा अक्टूबर 2023 में होगी लॉन्च, बुकिंग अगले महीने से शुरू
कुणाल बहल, उपाध्यक्ष, मार्केटिंग और सेल्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, “एक कंपनी के रूप में जो अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए हमेशा तत्पर है, हमारा डीलर नेटवर्क इस मानसून चेक-अप कैंप को आयोजित करने के लिए तैयार है. हम अपने ग्राहकों से इसका लाभ उठाने के लिए अपनी नज़दीकी डीलरशिप पर जाने का आग्रह करते हैं.
Last Updated on June 25, 2023