carandbike logo

होंडा कार्स इंडिया ने वर्चुअल शोरूम की शुरुआत की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Cars India Launches Virtual Showroom
होंडा का वर्चुअल शोरूम ग्राहकों को घर बैठे हुए कारों के हर पहलू को करीब से देखने का मौका देगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 23, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने अपना वर्चुअल शोरूम लॉन्च किया है और इससे ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंपनी की पूरी मॉडल रेंज को देख पाएंगे. इंटरैक्टिव शोरूम को कंप्यूटर और स्मार्टफोन ब्राउज़रों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जहां ग्राहक कंपनी की हर कार के लिए डिज़ाइन, फीचर और तकनीकी जानकारी को पा सकते हैं. होंडा का वर्चुअल शोरूम ग्राहकों को घर बैठे हुए कारों के हर पहलू को करीब से देखने का मौका देगा. शोरूम को सीधे ग्राहक के घरों आने का मतलब है कि ग्राहक पूरी आजादी के साथ शोरूम की तरह ही हर एक वाहन के देख सकते हैं.

    pg30t1tc

    ग्राहक कंपनी की हर कार के लिए डिज़ाइन, फीचर और तकनीकी जानकारी को पा सकते हैं.

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक राजेश गोयल ने कहा, "एक ऐसे युग में, जहां डिजिटलीकरण मानव जीवन के लिए अहम हो गया है और ऑनलाइन कार खरीदने की की तरफ ग्राहकों का रुझान बढ़ रहा है, हमारा उद्देश्य उन्हें अपने वाहनों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को करीब से दिखाने का है"

    यह भी पढ़ें: होंडा कार्स सितंबर में अमेज़, WR-V और सिविक पर दे रही है ₹ 2.5 लाख तक के डिस्काउंट

    k943arfc

    कार के बाहरी और अंदर के पहलुओं के बारे में गहराई से जानकारी देने के लिए कई वीडियो भी दिए गए हैं.  

    वर्चुअल शोरूम में क्लिक करने योग्य हॉटस्पॉट की एक लंबी सूची है और कार के बाहरी और अंदर के पहलुओं के बारे में गहराई से जानकारी देने के लिए कई वीडियो भी दिए गए हैं. इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए, यह ग्राहकों को हेडलैम्प, फॉग लैंप, टेल लैंप और सनरूफ को काम करता देखने की कल्पना करने की अनुमति देता है. अलग-अलग कोनों से कार के रंग को देखने के लिए Coloriser विकल्प भी है, इसके अलावा ग्राहक अपने लिए सबसे उपयुक्त मॉडल चुनने के लिए कई वेरिएंट्स के बीच तुलना भी कर सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल