होंडा कार्स इंडिया ने अप्रैल 2023 में 5,313 कारों की बिक्री दर्ज की
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अप्रैल 2023 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने देश में कुल 5,313 कारों की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में 7,874 कारों की बिक्री हुई थी. इसके अलावा कंपनी ने भारत से अप्रैल 2023 में 2,363 कारों का निर्यात भी किया है. यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 2,042 था यानि इस बार कंपनी ने निर्यात में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी ने हाल ही में सिटी का फेसलिफ्ट बाज़ार में पेश किया है.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर, सेल्स और मार्केटिंग, युइची मुराता ने कहा, “अप्रैल 23 के महीने के लिए हमारी बिक्री के परिणाम हमारी योजना के हिसाब से हैं. होंडा सिटी के लगभग सभी वैरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम या होंडा सेंसिंग की पेशकश को ग्राहकों द्वारा सराहा गया है. हमें स्वस्थ बाजार मांग के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है."
यह भी पढ़ें: Carandbike अवार्ड्स 2023: होंडा सिटी eHEV ने सेडान ऑफ द ईयर का ताज अपने नाम किया
अप्रैल 2023 में होंडा ने नए प्रदूषण नियमों के चलते कुछ कारों की बिक्री रोक दी थी. इसमें होंडा जैज़ और होंडा डब्लू आरवी शामिल थीं. फिल्हाल कंपनी बाज़ार में अमेज़, सिटी और सिटी हायब्रिड की बिक्री करती है.
Last Updated on May 1, 2023