carandbike logo

होंडा सिटी एपेक्स एडिशन भारत में रु.13.30 लाख में हुआ लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda City Apex Edition Launched At Rs 13.30 Lakh
एपेक्स एडिशन मॉडल में स्टैंडर्ड सिटी की तुलना में कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज़ मिलती हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 1, 2025

हाइलाइट्स

  • होंडा ने भारत में सिटी एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है
  • वैरिएंट की कीमत रु.13.30 लाख से रु.15.62 लाख तक है
  • सेडान के वी और वीएक्स ट्रिम्स में पेश किया गया

होंडा कार्स इंडिया ने सिटी एपेक्स एडिशन को रु.13.30 लाख में लॉन्च किया है. सेडान के वी और वीएक्स ट्रिम्स में पेश किए गए वैरिएंट की कीमतें रु.13.30 लाख से रु.15.62 लाख हैं. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की गई हैं. अनिवार्य रूप से पारिवारिक सेडान का एक स्पेशल एडिशन, एपेक्स एडिशन मॉडल में स्टैंडर्ड सिटी की तुलना में कुछ अतिरिक्त सहायक फीचर्स शामिल हैं. वैरिएंट केवल सीमित मात्रा में बेचे जाएंगे और ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें रु.15.51 लाख से शुरू

होंडा सिटीस्टैंडर्ड वैरिएंट कीमतएपेक्स एडिशन कीमत
वीएमटीरु.13.05 लाखरु.13.30 लाख
वीसीवीटीरु.14.30 लाखरु.14.55 लाख
वीएक्स एमटीरु.14.12 लाखरु.14.37 लाख
वीएक्स सीवीटीरु.15.37 लाखरु.15.62 लाख


सिटी एपेक्स एडिशन में अतिरिक्त एक्सेसरीज मुख्य रूप से कैबिन में हैं और इसमें डोर पैडिंग, इंस्ट्रूमेंट पैनल और कंसोल गार्निश के लिए लेदरेट फिनिशिंग के अलावा नए सीट कवर और कुशन शामिल हैं. कार में बेज अपहोल्स्ट्री दी गई है. वैरिएंट में इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पॉकेट के आसपास एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है. खास वैरिएंट मॉडल के बाहरी हिस्से में फेंडर और ट्रंक पर एपेक्स एडिशन की बैजिंग है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा कार्स इंडिया ने खराब फ्यूल पंप के कारण 90,000 से अधिक कारों के लिए जारी किया रिकॉल


सिटी को केवल एक एकल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी है, जिसमें यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है. इंजन परिचित 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, इंजन है जिसका उपयोग होंडा एलिवेट में भी किया जाता है और यह समान 119 बीएचपी की ताकत और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल