carandbike logo

होंडा ने भारत में लॉन्च की अपनी एलिवेट एसयूवी, कीमत Rs. 11 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Elevate SUV Launched At Rs 11 Lakh; Available In Seven Variants
होंडा कार्स इंडिया ने तीन साल बाद अपनी किसी एसयूवी को भारतीय बाज़ार में उतारा है, बाज़ार में इसकी टक्कर सेग्मेंट लीडर ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 4, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट को ₹11 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है और सबसे महंगे ZX सीवीटी मॉडल की कीमत ₹16 लाख तय की गई हैं. होंडा कार्स इंडिया लंबे अरसे बाद एसयूवी सेग्मेंट वापसी कर रही है. कंपनी ने 2020 में अपनी BR-V एसयूवी की बिक्री भारत में बंद कर दी थी, एलिवेट को होंडा सेंसिंग के हिस्से के रूप में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या ADAS मिलता है. एलिवेट में होंडा की कनेक्टेड कार तकनीक भी है जो वाहन ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, जियो-फेंसिंग, लाइव कार लोकेशन शेयरिंग, अनऑर्थराइज्ड एक्सेस अलर्ट और बहुत से फीचर्स के साथ आती है.

     

     

    होंडा एलिवेट की वैरिएंट के आधार पर कीमतें:-

    होंडा एलिवेट कीमतेंSVVVXZX
    मैनुअल₹10,99,900₹12,10,900₹13,49,900₹14,89,900
    सीवीटी-₹13,20,900₹14,59,900₹15,99,900

     

     यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट का रिव्यू: सब्र का फल कितना मीठा?

    Honda Elevate 9

    कैबिन की बात करें तो एलिवेट में 10.25-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ वायरलेस चार्जर और 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. होंडा सुरक्षा को भी काफी महत्व दे रही है. एलिवेट में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, लेन वॉच कैमरा और एक मल्टी-व्यू रियरव्यू कैमरा है. अन्य फीचर्स में व्हीकल स्टेबिलिटी सपोर्ट, हिल स्टार्ट सहायता, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और ISOFIX सीट माउंट शामिल हैं.

    Honda Elevate 23

    एलिवेट के कैबिन में 10.25 इंच की फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन है

     

    हमने होंडा एलिवेट चलाई है और इसका विस्तार से रिव्यू आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. जापानी वाहन निर्माता ने एलिवेट के माइलेज का भी खुलासा किया था, एसयूवी के मैनुअल ट्रांसमिशन से 15.31 किमी प्रति लीटर तक माइलेज मिलने की उम्मीद है, जबकि (ऑटोमेटि) सीवीटी 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करता है. कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 119 बीएचपी की ताकत और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. खरीदार 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्टेप सीवीटी के बीच कोई विकल्प चुन सकते हैं.

    Honda Elevate 19

    एलिवेट में समान 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है

     

    एलिवेट को सिंगल-टोन और डुअल-टोन रंग मिलाकर कुल 10 रंग विकल्पों में में पेश किया गया है. इनमें ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक के अलावा बिल्कुल नया फीनिक्स ऑरेंज भी शामिल हैं. होंडा कार्स इंडिया ने आने वाले त्यौहारी सीज़न को देखते हुए एलिवेट को सही समय पर लॉन्च करने का प्रयास किया है.

    Honda Elevate 28

    प्रतिस्पर्धा की बात करें तो बेहद भीड़भाड़ वाले इस सेग्मेंट में एलिवेट का मुकाबला, सेग्मेंट किंग,  ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टोर मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर जैसी बाज़ार में पहले से ही कदम जमा चुकी कारों से होगा. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 4, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल