carandbike logo

होंडा सिटी, WR-V और BR-V के स्पेशल एडिशन लॉन्च, त्योहारों के सीज़न का आगाज़

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Introduces Special Editions For City WR-V And BR-V
होंडा कार्स इंडिया ने भारत में काफी पसंद की जाने वाली अपनी 3 कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. टैप कर जानें कितनी बदली कार और क्या हैं नई कीमतें?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 6, 2018

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने भारत में काफी पसंद की जाने वाली अपनी 3 कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. इनमें होंडा सिटी, BR-V और WR-V शामिल हैं जिन्हें कई सारे अपडेट्स के साथ देश में पेश किया गया है. कारों के स्पेशन वर्ज़न में होंडा सिटी का एज एडिशन, होंडा WR-V का अलाइव एडिशन और होंडा BR-V का स्टाइल एडिशन लॉन्च किया गया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8.02 लाख रुपए से शुरू होकर 13.74 लाख रुपए तक जाती है. हर स्पेशल एडिशन कार में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं जो इन कारों के तय वेरिएंट के साथ दिए जाएंगे. होंडा का कहना है कि इन कारों के स्पेशल एडिशन का भारत में लॉन्च किया जाना त्योहारों के सीज़न की शुरुआत है.
     
    7r3enido
    हर स्पेशल एडिशन कार में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं
     
    स्पेशल एडिशन पर बात करते हुए होंडा इंडिया की मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया कि, “इस त्योहारों के सीज़न की शुरुआत में हम इन कारों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं और होंडा ने सिटी, WR-V और BR-V का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. हमारा विश्वास है कि इन कारों के स्पेशल एडिशन ग्राहकों में दिलचस्पी पैदा करने में काफी ज़्यादा कामयाब होंगे.”
     
    eautvct
    होंडा सिटी ऐज एडिशन
     
    होंडा WR-V अलाइव एडिशन की बात करें तो यह क्रॉसओवर की एस ट्रिम के साथ उपलब्ध कराया गया है और कई नए फीचर्स कार के साथ दिए गए हैं जिनमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, अलाइव एंबलेम, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ IRVM डिस्प्ले और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है. कार के साथ प्रिमियम सीट कवर्स और ऐसे ही कई प्रिमियम पार्ट दिए गए हैं. इसके अलावा कार को नए एक्सटीरियर कलर - रेडिएंट रैड मैटेलिक में पेश किया गया है. कार के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8,02,500 रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 9,11,500 रुपए रखी गई है.
     
    8nrps0ic
    होंडा BR-V स्टाइल ऐडिशन
     
    होंडा सिटी ऐज एडिशन में लॉन्च किया गया है जो कार के एसवी ट्रिप पर आधारित है. इस कार को भी लगभग समान नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है. इस कार को सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है और होंडा सिटी ऐज SV MT के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.75 लाख रुपए है, वहीं कार के डीजल वेरिएंट के लिए 11.10 लाख रुपए चुकाने होंगे.

    ये भी पढ़ें : 2018 होंडा सिविक डीजल मॉडल के साथ मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जानें कब होगी लॉन्च
     
    होंडा सिटी और WR-V से हटके होंडा BR-V स्टाइल ऐडिशन को कार की सभी ग्रेड्स के साथ उपलब्ध कराया गया है और कार के साथ स्पेशल एडिशन एंबलेम, अगला गार्ड, टेलगेट स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ अगले और पिछले बंपर के लिए प्रोटेक्टर भी उपलब्ध कराया गया है. कार के एस पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए से शुरू होकर 13.74 लाख रुपए तक जाती है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल