carandbike logo

होंडा ने भारत में ग्राज़िया 125 रेप्सॉल होंडा टीम एडिशन लॉन्च किया, कीमत Rs. 87,138

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Launches Grazia 125 Repsol Honda Team Edition In India; Priced At ₹ 87,138
स्कूटर में होंडा MotoGP टीम से प्रेरित पोशाक, नारंगी अलॉय व्हील और विशेष ग्राफिक्स मिलते हैं जो इसे नियमित मॉडल के मुकाबले ज़्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 16, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में नया होंडा ग्राजिया 125 रेप्सॉल टीम एडिशन लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत ₹ 87,138 (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी गई है. यह इसे नियमित ग्राज़िया के ड्रम ब्रेक मॉडल की तुलना में लगभग ₹ 9,000 महंगा बनाता है. स्कूटर में होंडा MotoGP टीम से प्रेरित पोशाक, नारंगी अलॉय व्हील और विशेष ग्राफिक्स मिलते हैं जो इसे नियमित मॉडल के मुकाबले ज़्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं. इन बदलावों के अलावा, इंजन, आंकड़ों और फीचर्स के मामले में स्कूटर पहले जैसा ही है.

    ngds3a8

    होंडा ग्राज़िया 125 दो वेरिएंट - ड्रम और डिस्क में आती है

    होंडा ग्राजिया 125 में 124 cc का फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसे प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI), एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम मिलता है. कंपनी के मुताबिक यह पर्फोर्मेंस और माइलेज जोनो को बढ़ावा देता है. मोटर 6,000 आरपीएम पर 8.14 बीएचपी और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसे कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) यूनिट से जोड़ा गया है.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: 2021 होंडा CB200X

    नए ग्राज़िया 125 रेप्सोल टीम एडिशन में एक एलईडी हेडलैंप, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, इंजन-कट ऑफ के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर, इंटेलिजेंट इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है. नियमित ग्राज़िया 125 दो वेरिएंट - ड्रम और डिस्क में आती है. ड्रम मॉडल की कीमत ₹ 77,813 है जबकि डिस्क की कीमत ₹ 85,138 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल