मार्च 20201 में होंडा अपनी चुनिंदा BS6 कारों पर दे रही Rs. 32,527 तक लाभ
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने मार्च 2021 में अपनी चुनिंदा BS6 कारों पर आकर्षक लाभ दिए हैं. इन खास ऑफर्स के साथ कंपनी नए ग्राहकों को लुभाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, और इन ऑफर्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पेश कर दिया गया है. BS6 कारों पर मिलने वाले इन ऑफर्स में जैज़, अमेज़, डब्ल्यूआर-वी और स्पेशल एडिशन वाली अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं. कंपनी ने ये लाभ 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध कराए हैं और मॉडल के साथ वेरिएंट और उनके स्टॉक पर निर्भर करते हैं. इन सभी लाभों में नकद छूट और ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी पहले से होंडा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस के ऐक्सचेंज डिस्काउंट के लिए क्रमशः रु 6,000 से रु 10,000 तक छूट दे रही है.
2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी पर अधिकतम रु 32,527 का लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 15,000 नकद छूट और एफओसी ऐक्सेसरीज़ के लिए रु 17,527 का लाभ दिया जा रहा है. ग्राहक अपना पुराना वाहन ऐक्सचेंज कराने पर रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस पा सकते हैं. ये ऑफर्स कार के सभी मॉडल और पेट्रोल डीजल वेरिएंट पर दिया जाएगा. एक्सक्लूसिव एडिशन पर होंडा इंडिया ने रु 25,000 तक लाभ दिए हैं जिनमें रु 10,000 नकद छूट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.
ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत से शुरू किया लेफ्ट-हैंड-ड्राइव देशों के लिए नई सिटी का निर्यात
BS6 अमेज़ सबकॉम्पैक्ट सेडान पर कुल रु 26,998 का लाभ दिया जा रहा है, इसमें रु 15,000 का नकद लाभ या रु 11,998 की एफओसी ऐक्सेसरीज़ शामिल हैं. कार पर रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा अमेज़ स्पेशल एडिशन पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं जिसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर रु 7,000 की नकद छूट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस पा सकते हैं. होंडा जैज़ पर भी कंपनी रु 32,248 का लाभ दे रही है जिसमें रु 15,000 का नकद लाभ और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक रु 17,248 की नकद डिस्काउंट की जगह एफओसी ऐक्येयारज़ ले सकते हैं.