होंडा की चुनिंदा कारों पर मिल रहा Rs. 33,496 तक लाभ, जून में मिल रहे ऑफर्स
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी चुनिंदा कारों पर जून 2021 में रु 33,496 तक खास लाभ देने की घोषणा की है. जापान की कार निर्माता ने यह फायदे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं. होंडा कार्स ने अपने प्रचलित मॉडल अमेज़, डल्यूआर-वी और जैज़ पर यह ऑफर्स दिए हैं. बता दें कि ग्रेड, वेरिएंट और जगह के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव हो सकते हैं और यह मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से भी अलग-अलग हो सकते हैं. यह भी बता दें कि कंपनी ने सभी लाभ 30 जून 2021 या स्टॉक बाकी रहने तक ही उपलब्ध कराए हैं.
अमेज़ सबकॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री पर Honda Cars India सबसे ज़्यादा रु 33,496 का लाभ दे रही है जो कार के एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध कराए गए हैं. इन ऑफर्स में रु 15,000 तक नकद डिस्काउंट और रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कैश डिस्काउंट के बदले में ग्राहक रु 18,496 लागत की एफओसी ऐक्सेसरीज़ का चुनाव भी कर सकते हैं. एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट के अलावा अमेज़ के बाकी सभी वेरिएंट्स पर रु 15,998 का ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसमें रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस के अलावा रु 5,000 तक नकद छूट या फिर रु 5,998 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ का विकल्प शामिल है.
ये भी पढ़ें : कार बिक्री मई 2021: होंडा ने घरेलू बाज़ार में बेचीं 2,032 कारें
होंडा जैज़ प्रिमियम हैचबैक पर कुल रु 21,908 का लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 10,000 तक नकद लाभ और रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने नकद छूट के बदले में रु 11,908 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ का विकल्प भी दिया है. होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल रु 22,158 लाभ दिया जा रहा है जिसमें रु 10,000 तक नकद छूट या फिर रु 12,158 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ के साथ रु 10,000 तक ऐक्सचेंब बोनस दिया जा रहा है. होंडा ग्राहकों को इन्हीं चुनिंदा कारों पर रु 5,000 तक लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है.