HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 1.25 लाख से शुरु
हाइलाइट्स
जयपुर की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता HOP ने बाज़ार में नई OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है. बाइक 2 वेरिएंट्स - OXO और OXO X में उपलब्ध है जिनकी कीमतें रु 1.25 लाख और रु 1.40 लाख रखी गई हैं. यह कीमतें सरकारी सब्सिडी से पहले और एक्स-शोरूम हैं. ई-मोटरसाइकिल को देश भर में फैले कंपनी के लगभग 100 शोरूम से खरीदा जा सकता है. मॉडल को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.
बाइक में मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, 4G कनेक्टिविटी और 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
HOP OXO की इलेक्ट्रिक मोटर 6.2 kW या 8.3 बीएचपी और 200 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इसको तीन राइडिंग मोड मिलते हैं - इको, पावर और स्पोर्ट. OXO X वेरिएंट को चौथे टर्बो मोड के साथ 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और यह 0-40 किमी प्रति घंटा केवल 4 सेकंड में छू लेती है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3.75 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक पर चलती है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज का वादा करती है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के सुरक्षा मानकों में बदलाव किए
Hop OXO में IP67 रेटिंग के साथ 5 इंच का डिस्प्ले है. यह मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, 4G कनेक्टिविटी और एक मोबाइल एप्लिकेशन के साथ आती है जो स्पीड कंट्रोल, फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और राइड आंकड़ों जैसे फीचर्स की पेशकश करता है. हॉप बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल पर 3 साल/50,000 किमी की बैटरी वारंटी की पेशकश कर रहा है, जो OXO X पर 4 साल/असीमित किलोमीटर तक जाती है.
OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में रिवोल्ट RV400, टॉर्क क्रैटॉस और जल्द आने वाली ओबेन रोर से मुकाबला करेगी.