carandbike logo

ऋतिक रोशन जीप इंडिया के नए ब्रांड एंबेसडर बने, रैंगलर एसयूवी को अपने गैराज में शामिल किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hrithik Roshan Is New Brand Ambassador For Jeep India; Adds Wrangler To His Garage
अमेरिकी एसयूवी निर्माता के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ने के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता के पास अब 2024 जीप रैंगलर रूबिकॉन भी है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2024

हाइलाइट्स

  • रैंगलर रूबिकॉन की कीमत रु 71.65 लाख (एक्स-शोरूम) है
  • रुबिकॉन रैंगलर का ज़्यादा ऑफ-रोड क्षमता वाला वाला वैरिएंट है
  • ऋतिक रोशन ने अपने गैराज में एसयूवी को शामिल किया है

जीप इंडिया ने घोषणा की है कि ऋतिक रोशन इसके नए ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. बॉलीवुड अभिनेता ने अपने गैराज में 2024 रैंगलर रूबिकॉन एसयूवी को भी शामिल किया है. रूबिकॉन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रैंगलर का ज़्यादा ऑफ-रोड क्षमता वाला वैरिएंट है, जिसके अलावा खरीदारों को रैंगलर अनलिमिटेड का विकल्प भी दिया गया है. इस साल अप्रैल में एसयूवी को एक नए अंदाज़ में पेश किया गया था.

Hrithik Roshan with Jeep Wrangler 2

मॉडल में मड टेरेन टायर भी मिलते हैं.

 

रैंगलर रूबिकॉन में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. लॉकिंग डिफरेंशियल और लो रेंज के साथ फोर-व्हील ड्राइव भी एसयूवी में पेश किया जाता है. रूबिकॉन में स्वे बार भी हैं जिससे बेहतर व्हील आर्टिकुलेशन पाने के लिए डिस्कनेक्ट किया जा सकता है. 

 

यह भी पढ़े: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस का 7 धोनी एडिशन हुआ पेश

 

एसयूवी में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक अगली सीटें, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट, ए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और यहां तक ​​कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलता हैं. रैंगलर रूबिकॉन की कीमत रु 71.65 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल