carandbike logo

कोरोनावायरस से लड़ रहे योद्धाओं के लिए ह्यूंदैई की ख़ास पेशकश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Announces Priority Car Service For Corona Warriors
कंपनी सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी वर्कशॉप में 20 से 31 मई, 2020 के बीच कोरोना योद्धाओं के लिए कैंप लगाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोनोवायरस महामारी के द्वारा बनाए गए दबाव को कम करने में मदद के लिए ह्यूंदैई मोटर इंडिया एक के बाद एक पहल कर रहा है. उनमें से एक है चिकित्सा कर्मियों की देखभाल जो इस बीमारी से लड़ाई में सबसे आगे हैं. अपने नए कदम में कोरियाई कार निर्माता ने घोषणा की है कि 20 मई, 2020 से वह अपने सभी वर्कशॉप पर एक कोरोना वॉरियर्स कैंप का आयोजन करेगी. यह सभी वर्कशॉप सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार काम कर रही हैं और कैंप को इस महीने के अंत तक चलाया जाएगा.

    fr9mr08

    ह्यूंदैई चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर कोरोना योद्धाओं के लिए ख़ास ऑफर भी दे रही है.

    ह्यूंदैई का कहना है वर्कशॉप पर कोरोना योद्धाओं को एसी चेकअप, कार की धुलाई और हाई-टच पॉइंट सैनिटाइजेशन की सुविधाएं प्राथमिकता पर मुफ्त दी जाएंगी. कार के इंटीरियर सैनिटाइजेशन, लेबर चार्ज, एयर प्यूरीफायर, रोडसाइड असिसटेंस और एक्सटेंडिड वारंटी पर भी विशेष ऑफर होंगे. कंपनी चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर भी कोरोना योद्धाओं के लिए विशेष ऑफर दे रही है.

    यह भी पढ़ें: ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने किया EMI अश्योरेंस प्रोग्राम का ऐलान

    ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, “इस कठिन समय में समुदायों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है. हमने कोरोना वॉरियर्स कैंप को उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जो कोरोना संकट से मोर्चे पर जूझ रहे हैं. हम उनको ह्यूंदैई कारों की प्राथमिकता पर सर्विस के साथ अन्य लाभ भी दे रहे हैं."
    ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के बारे में ह्यूंदैई का कहना है कि सभी डीलरों का कामकाज केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं. कंपनी डिजिटल और संपर्क-रहित सर्विस को भी बढ़ावा दे रही है जहाँ सर्विस बुकिंग, मरम्मत की जानकारी और भुगतान सभी ऑनलाइन किया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल