ह्युंडई ने भारत में पूरे किए 20 साल, कंपनी ने मनाया जश्न

ह्युंडई ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने जश्न मनाया। कोरिया की इस मशहूर कंपनी ने साल 1998 में भारत में अपने कारोबार की शुरुआत की थी।
हाइलाइट्स
अगर चीजें योजनाओं के मुताबिक चल रही हों तो वक्त को बीतते देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही अनुभव ह्युंडई इंडिया को इन दिनों हो रहा है। ह्युंडई ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने जश्न मनाया। कोरिया की इस मशहूर कंपनी ने साल 1998 में भारत में अपने कारोबार की शुरुआत की थी।
ह्युंडई ने सबसे पहले अपनी मशहूर कार ह्युंडई सैंट्रो को भारत में लॉन्च किया था जिसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाता था। लॉन्च के बाद से ही ह्युंडई सैंट्रो भारतीय ग्राहकों की पसंद बन गई। ह्युंडई सैंट्रो उस वक्त अपने सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें कार्बयूरेटर बेस्ड इंजन की जगह मल्टी-पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन (MPFI) इंजन लगाया गया था।
ह्युंडई भारत में 20 साल पूरे होने का जश्न पूरे साल मनाएगी और जल्द ही कंपनी का नया लोगो भी लॉन्च करेगी। इस दौरान फैक्ट्री में कर्माचरियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। हम भी ह्युंडई इंडिया को भविष्य में उनकी योजनाओं के लिए बधाई देते हैं।
ह्युंडई ने सबसे पहले अपनी मशहूर कार ह्युंडई सैंट्रो को भारत में लॉन्च किया था जिसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाता था। लॉन्च के बाद से ही ह्युंडई सैंट्रो भारतीय ग्राहकों की पसंद बन गई। ह्युंडई सैंट्रो उस वक्त अपने सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें कार्बयूरेटर बेस्ड इंजन की जगह मल्टी-पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन (MPFI) इंजन लगाया गया था।

इस मौके पर ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी यंग की कू ने कहा, 'ये हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 20 साल पहले हमने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को बदलने का सपना देखा था और आज हम अपने अलग अलग प्रोडक्ट की मदद से वो सपना पूरा होता दिख रहा है। मेक-इन-इंडिया मुहिम से जुड़कर हमने पूरे विश्व को भारत की क्षमता से रू-ब-रू कराया है। भारतीय ग्राहकों से हमें जबरदस्त समर्थन मिला है और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हम पर ग्राहकों का ये विश्वास और मज़बूत होगा।'
ह्युंडई भारत में 20 साल पूरे होने का जश्न पूरे साल मनाएगी और जल्द ही कंपनी का नया लोगो भी लॉन्च करेगी। इस दौरान फैक्ट्री में कर्माचरियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। हम भी ह्युंडई इंडिया को भविष्य में उनकी योजनाओं के लिए बधाई देते हैं।
Last Updated on May 7, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.