carandbike logo

टैस्टिंग के दौरान फिर दिखी आने वाली ह्यून्दे क्रेटा, भारत में 2024 में होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta Facelift Spotted Testing Again; India Launch In 2024
वर्तमान पीढ़ी की ह्यून्दे क्रेटा को 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 13, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे क्रेटा कोरियाई कार निर्माता के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है और लॉन्च के बाद से लगभग चार वर्षों तक इसकी बिक्री में कोई बदलाव नहीं आया है, जबकि इंडोनेशियाई बाजार को पहले ही फेसलिफ्टेड क्रेटा मिल चुकी है, भारतीय बाजार को इसकी प्रतीक्षा काफी समय से है. नई जासूसी तस्वीरों से पुष्टि होती है कि भारत-के लिए बनी क्रेटा फेसलिफ्ट इंडोनेशिया-स्पेक मॉडल से अलग दिखेगी.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे वेन्यू को मिला सेग्मेंट का पहला ADAS फीचर, कंपनी ने एन-लाइन वैरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा

     

    क्रेटा फेसलिफ्ट के परीक्षण मॉडल को पहले चेन्नई के पास टैस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन नई तस्वीरें दक्षिण कोरिया से आई हैं. शॉट्स से पता चलता है कि आने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट में बड़ी, अधिक आकर्षक ग्रिल होगी, जबकि एलईडी डीआरएल बड़ी पैलिसेड से प्रेरित हो सकते हैं. हेडलैम्प्स स्प्लिट यूनिट बने रहेंगे. प्रोफ़ाइल में, आप अलॉय व्हील देख सकते हैं जो क्रेटा एसएक्स वैरिएंट के समान हैं. अधिकांश फेसलिफ्टों की तरह, पीछे के बम्पर और टेल-लैंप डिज़ाइन में भी बदलाव की उम्मीद है.

    2024 creta spy shot

    फीचर्स की बात करें तो नई क्रेटा में किआ सेल्टॉस के समान फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसमें 360-डिग्री कैमरे, फ्रंट पार्किंग सेंसर और लेवल 2 ADAS फीचर्स सहित अन्य आधुनिक फीचर्स की अपेक्षा करें.

    KIA Seltos facelift 19

    (तस्वीर: किआ सेल्टॉस से 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल)

     

    ह्यून्दे  क्रेटा फेसलिफ्ट को ताकत देने के लिए भारत में किआ सेल्टॉस के समान इंजनों को दिया जाएगा. यह 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ आएगी. डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 157 बीएचपी की ताकत वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी मिलेगा.

     

    उम्मीद है कि क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 की शुरुआत में पेश होगी. आने वाली ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, टोयोटा हायराइडर, किआ सेल्टॉस, नई लॉन्च की गई होंडा एलिवेट और एमजी एस्टोर के साथ अपनी टक्कर जारी रखेगी. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल