carandbike logo

ह्यून्दे एक्सटर ने 75,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Exter Crosses 75,000 Booking Milestone
ह्यून्दे की माइक्रो-एसयूवी को इस बुकिंग को हासिल करने में लगभग 2 महीने लगे. एक्सटर माइक्रो एसयूवी को EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O), और SX (O) में पेश किया गया हैं, S और SX ट्रिम्स को CNG के साथ पेश किया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने भारत में 75,000 कारों की बुकिंग का महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल कर लिया है. इस माइक्रो-एसयूवी को 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया गया था और तब से इसकी मांग कुछ धीमी रही है. इससे पहले, अगस्त 2023 में, एक्सटर को लॉन्च के पहले महीने के भीतर 50,000 से अधिक बुकिंग मिली थीं, जिनमें से सनरूफ वाले वैरिएंट की कुल बुकिंग का 75 प्रतिशत हिस्सा था.

     

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान नज़र आई

     

    इंजन की बात करें तो एक्सटर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 82 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह पावरप्लांट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) या स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आता है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैडल शिफ्टर भी दिया गया है. इसके अलावा, सीएनजी के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

    Hyundai Exter 41

    इसके अलावा, एक्सटर को सात वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O), और SX (O) शामिल हैं, S और SX ट्रिम्स को CNG के साथ पेश किया गया है. ह्यून्दे एक्सटर की कीमत ₹6.00 लाख से ₹10.10 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.

    Hyundai Exter 16

    ह्यून्दे एक्सटर अपने सेगमेंट की सबसे अधिक फीचर्स वाली कारों में से एक है. इसमें एलईडी डीआरएल, स्टाइलिश अलॉय व्हील, क्लैडिंग और रूफ रेल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं. कैबिन के अंदर आपको ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटो एसी और एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. एक्सटर सेगमेंट की पहली डुअल-कैमरा डैश कैम वाली कार भी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल